जुलाना में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, नगरपालिका का नहीं ध्यान

नगरपालिका द्वारा सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सफाई व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। वार्ड नंबर-9 में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:23 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 07:23 AM (IST)
जुलाना में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, नगरपालिका का नहीं ध्यान
जुलाना में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, नगरपालिका का नहीं ध्यान

संवाद सूत्र, जुलाना : नगरपालिका द्वारा सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सफाई व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। वार्ड नंबर-9 में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वार्ड के सोनू, हरिओम, मदन, पवन, कलीराम, सुरेश, रवि ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। चारों तरफ पॉलीथीन का कचरा बिखरा पड़ा हैं और हर समय बेसहारा पशु यहां पर मुंह मारते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन ने नियमित साफ सफाई किए जाने और प्रतिदिन कूड़ा उठाने की मांग की है।

जुलाना नगर पालिका में कच्चे और पक्के 46 सफाई कर्मचारी हैं, लेकिन वह सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे। वह कई बार नगरपालिका सचिव और सफाई ठेकेदार को कह चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। नगर पालिका प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि शहर को साफ-सुथरा रखें।

-सुभाष पांचाल, पार्षद वार्ड 9 जुलाना।

chat bot
आपका साथी