नरवाना में स्वतंत्रता सेनानी व 31 अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

मेला अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीएम सुमित सिहाग ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:40 AM (IST)
नरवाना में स्वतंत्रता सेनानी व 31 अधिकारियों और  कर्मचारियों को किया सम्मानित
नरवाना में स्वतंत्रता सेनानी व 31 अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, नरवाना : मेला अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीएम सुमित सिहाग ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। समारोह में परेड कमांडर एसआइ राजेंद्र कुमार की अगुवाई में हरियाणा पुलिस, एनसीसी लड़के और लड़कियां तथा आइटीआइ की टुकडिय़ों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट निकाला। कार्यक्रम में आदर्श स्कूल, आरोही मॉडल स्कूल, सेंट मैरी कन्वेंट स्कूल व एसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

स्वतंत्रता सेनानियों व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित

एसडीएम सुमित सिहाग ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को शॉल भेंट किए। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं एवं सराहनीय कार्यों के लिए भी 31 अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। एसडीएम द्वारा नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, सचिव मार्केट कमेटी जोगेंद्र सिंह, डा. मोनिका, जसमेर, रघुवीर सिंह, स्टेनो हरीश कुमार, बलवान सिंह, अमित धीमान, सिटी एसएचओ महेंद्र सिंह, सिपाही मनदीप, विक्रम तथा मनीष को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम आना हमारा गौरव : डूमरखां

फोटो-20

नरवाना : सनातन धर्म शिक्षा समिति संस्थाओं गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया। इसमें संस्था के संयोजक जोरा सिंह डूमरखां ने ध्वज फहराया। जोरा सिंह डूमरखां ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरजीएसडी कालेज की अध्यक्षता प्राचार्या बबीता गर्ग ने की व मंच संचालन अंग्रेजी प्राध्यापक राममेहर बेनीवाल ने किया। टॉपर छात्राओं ने झंडा फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस

नरवाना : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमरखां में गणतंत्र दिवस समारोह 12वीं कक्षा की टॉपर रही मानसी, मंजू और अंजू के द्वारा संयुक्त रूप से फहराया गया और स्कूली बच्चों के द्वारा देश भक्ति से प्रेरित रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य किताब सिंह मोर ने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि इस दिन हमें संवैधानिक अधिकार मिले थे, जिनकी वजह से हम क‌र्त्तव्यों को जान पाते हैं।

एमडी स्कूल में हुए मनभावन कार्यक्रम

नरवाना : महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या अनिता देवी द्वारा ध्वज फहराया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एक छोटी बच्ची द्वारा किया गया सोलो डांस, मेरा हरियाणा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की बहुत ही प्रशंसा की और कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या अनिता देवी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।

संत नेकीराम स्कूल में सहायक कर्मचारियों ने किया ध्वज फहराया

नरवाना : संत नेकी राम पब्लिक स्कूल दनौदा में गणत्रंत दिवस में स्कूल के सहायक कर्मचारियों राजबाला व प्रेमो ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते हुए आकर्षक झांकियों के साथ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से प्रभात फेरी निकाली। प्राचार्या शिखा शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वो देश की अखंडता, प्रभुसत्ता व संविधान को बनाए रखने के लिए तन-मन से सहयोग दें।

उचाना में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम

फोटो-29

उचाना: कपास मंडी में उपमंडल स्तरीय गणतंत्रता दिवस एसडीएम प्रीतपाल सिंह ने ध्वज फहराया। तहसीलदार राम चरण शर्मा, बीडीपीओ सोमवीर कादियान, नपा चेयरपर्सन राजेश कुमारी, नायब तहसीलदार जगदीश, सहिल अलेवा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। मार्च पास्ट में 8 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रथम स्थान आरजीएम उचाना एनसीसी सीनियर प्रथम, द्वितीय स्थान राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना मंडी की गाइड प्लाटून, तृतीय स्थान राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना कलां तृतीय स्थान पर रहा। आकर्षक झांकियों में प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 के टीकाकरण की झांकी, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी बेटी जन्म उत्वस द्वितीय, कृषि विभाग उचाना की पर्यावरण बचाने के लिए निकाली झांकी तृतीय स्थान पर रही। कन्या गुरूकुल गुरूकुल खेड़ा की छात्राओं की तलवार बाजी, डबल आकर्षण का केंद्र रही।

सफीदों में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

सफीदों : रामलीला मैदान में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप कुमार ने देश के गौरव का प्रतीक तिरंगा फहराया। एसडीएम ने परेड का निरीक्षण करने के उपरांत सलामी मंच से भव्य परेड़ की सलामी ली। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ और भारत के लोगों को उनके अधिकार प्राप्त हुए। समारोह में एसडीएम मनदीप कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों, सरकारी कर्मचारियों व बहादुर पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह, एसडीजेएम अजय कुमार घनघस, जेएमआइसी ज्योति संधू, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, पूर्व भ्भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा व पालिका अध्यक्ष सेवाराम सैनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी