पूर्व विधायक कलीराम पटवारी ने सफीदों में होने वाली तिरंगा यात्रा के लिए बनाई रणनीति

सात जुलाई को निकाली जाने वाली शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:18 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:18 AM (IST)
पूर्व विधायक कलीराम पटवारी ने सफीदों में होने वाली तिरंगा यात्रा के लिए बनाई रणनीति
पूर्व विधायक कलीराम पटवारी ने सफीदों में होने वाली तिरंगा यात्रा के लिए बनाई रणनीति

संवाद सूत्र, सफीदों : सात जुलाई को निकाली जाने वाली शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कर्मबीर सैनी व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिस मुद्गिल विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सात अगस्त को सुबह 10 बजे रामलीला ग्राउंड सफीदों शहर से शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करने के उपरांत प्रारंभ स्थल पर आकर समाप्त हो जाएगी। यात्रा के दौरान भारत माता की जय व वंदेमातरम के जयघोष के साथ शहीदों को नमन किया जाएगा।

बैठक में युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित गुम्बर को बधाई देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरदार गुरप्रीत सिंह नत्त, बलवंत पांचाल, शिवचरण गर्ग, एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल, अखिल गुप्ता, रमेश शर्मा, कमलदीप अत्री, पालाराम यादव, विशाल मदान, सुनील लाड़वाल, सौरभ कौशिक, गौरव भाटिया, आकाश जैन व अभिषेक गोयल मौजूद थे।

किसानों की एकता से जीत निश्चित: बड़नपुर

संवाद सूत्र, नरवाना : बदोवाल टोल धरने के 221वें दिन की अध्यक्षता महेंद्र सिंह ने की और कलौदा से जिले सिंह, दनौदा से दलबीर, बलदेवा व हरिकेश तथा बनारसी से चंद्रभान क्रमिक अनशन पर बैठे। मंच संचालन पूनम बड़नपुर ने किया। धरने की अगुवाई कर रहे किसान नेता मा. बलबीर सिंह ने कहा कि अपने परिवार को खुशहाल बनाने के लिए मिलकर रहो, बांट कर खाओ तथा दब के कमाओ। इसी तरह अपनी एकता को कायम रखते हुए आगे बढ़ना होगा। फिर से अपनी अथाई, दरवाजों व चौपालों को खोल लो, ताकि अपने भाई चारे को मजबूत किया जा सके। बिमला बड़नपुर ने कहा कि हमें अपनी एकता को कायम रखने की जरूरत है, तो फिर जीत भी निश्चित है। गायक कलाकारों द्वारा शहीदों की कुर्बानी पर गाए गए गीत, सखियों गाओ मंगल गान मेरा भगत सिंह फांसी चढ़ेगा, ने सबको गर्व के आंसुओं से रुलाया। कार्यक्रम में सतबीर बड़नपुर, सुभाष लांबा, शीशपाल, मेवा सिंह, रतनसिंह, सुनील बद्दोवाल, बलराज पंघाल, महेंद्र राविश, निहाला, कमलेश, सीमा, दर्शना, भतेरी, भरपाई आदि गणमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी