जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर उचाना में राजीव गांधी कालेज के आगे बनेगा फुट ओवरब्रिज

जींद-नरवाना नेशनल हाईवे नंबर 71 पर राजीव गांधी महाविद्यालय के सामने फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके निर्माण को लेकर नेशनल हाईवे ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। कालेज में आने वाले छात्र-छात्राओं को मार्ग क्रास करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसलिए हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:33 PM (IST)
जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर उचाना में राजीव गांधी कालेज के आगे बनेगा फुट ओवरब्रिज
जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर उचाना में राजीव गांधी कालेज के आगे बनेगा फुट ओवरब्रिज

संवाद सूत्र, उचाना : जींद-नरवाना नेशनल हाईवे नंबर 71 पर राजीव गांधी महाविद्यालय के सामने फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके निर्माण को लेकर नेशनल हाईवे ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। कालेज में आने वाले छात्र-छात्राओं को मार्ग क्रास करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी। सांसद की मांग को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार द्वारा पूरा करते हुए फुट ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति दे दी है। इसके बाद अब नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा भी फुट ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे कालेज में आने वाले एक हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को फायदा होगा।

उचाना हलका जोन प्रभारी हरेंद्र डूमरखां ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के छात्र-छात्राओं समेत दूसरे सामान्य लोगों को भी यहां पर सड़क क्रास करने में परेशानी आ रही थी। उचाना की तरफ पुलिस थाना के सामने रास्ता सड़क क्रास करने के लिए है तो दूसरी तरफ नई मंडी के पास है। कालेज के गेट के सामने या आसपास अभी तक कोई रास्ता नहीं था। विद्यार्थियों और आम जनता ने सांसद बृजेंद्र सिंह के सामने यह समस्या रखी थी, जिस पर बृजेंद्र सिंह ने नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा था। सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कालेज आने वाली नर्सिंग की छात्राओं और दूसरे लोगों को सड़क पार करने में परेशानी हो रही थी, जिनकी समस्या का समाधान अब करवा दिया गया है। उनका प्रयास है कि हिसार संसदीय क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएं।

chat bot
आपका साथी