निजी बस चालक की लापरवाही से पांच वाहनों में हुई टक्कर, दो महिलाएं घायल

बस स्टैंड के सामने शनिवार शाम को निजी बस चालक की लापरवाही के चलते एक ट्रक सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:55 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:55 AM (IST)
निजी बस चालक की लापरवाही से पांच वाहनों में हुई टक्कर, दो महिलाएं घायल
निजी बस चालक की लापरवाही से पांच वाहनों में हुई टक्कर, दो महिलाएं घायल

संवाद सूत्र, नरवाना : बस स्टैंड के सामने शनिवार शाम को निजी बस चालक की लापरवाही के चलते एक ट्रक सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए। नरवाना से कैथल जा रही निजी बस के चालक ने फतेहाबाद से नरवाना पहुंची निजी बस की सवारियों को लेने के चक्कर में बस को मार्ग के बीच में खड़ा कर दिया। हादसे के दौरान दो महिला यात्रियों को गंभीर चोट आई और उनकी गंभीर हालात देखते हुए पीजीआइ रेफर कर दिया। वाहनों की भिड़ंत होने पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। जिसके बाद पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और वाहनों को एक तरफ डायवर्ट करवाया। वहीं ट्रक व कार को क्रेन की सहायता से सड़क के बीच में से हटाया गया।

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद से नरवाना की ओर एक प्राइवेट बस आ रही थी और नरवाना से कैथल प्राइवेट बस जा रही थी। फतेहाबाद से आ रही बस की सवारियां लेने के चक्कर में कैथल जाने वाली बस को सड़क के बीच में ही रोक दिया गया। फतेहाबाद से जब सवारियां उतर रही थी, तो सड़क पर बस खड़ी होने पर ट्रक चालक ने एकदम ब्रेक लगाने चाहे, लेकिन उसके ब्रेक नहीं लग पाए और उसने स्टेयरिग दूसरी तरफ मोड़ दिया। जिसके बाद सड़क पर खड़ी कार से टक्कर लगने के बाद ग्रिल से टकराकर ट्रक रूक गया। वहीं फतेहाबाद से आ रही बस की कार व एक स्कूटी में टक्कर में हो गई। इसमें स्कूटी सवार प्रेम नगर निवासी अंजलि को चोट लग गई। यही नहीं बस से उतर रही गांव बड़ौदा निवासी ज्यूणी देवी की ट्रक की टक्कर से उसको पैर में गंभीर चोटें आई। घायलों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने अंजलि व ज्यूणी देवी का प्राथमिक उपचार कर उनको अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी