रोहतक रोड पर खुला जींद का पहला सीएनजी स्टेशन

जिले में पहला सीएनजी फिलिग स्टेशन खुल गया है। रोहतक रोड पर गैस प्लांट के नजदीक वीरवार को एचपीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय हिसार के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अमिताभ ठाकुर ने सीएनजी पंप का उदघाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:24 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:24 AM (IST)
रोहतक रोड पर खुला जींद का पहला सीएनजी स्टेशन
रोहतक रोड पर खुला जींद का पहला सीएनजी स्टेशन

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में पहला सीएनजी फिलिग स्टेशन खुल गया है। रोहतक रोड पर गैस प्लांट के नजदीक वीरवार को एचपीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय हिसार के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अमिताभ ठाकुर ने सीएनजी पंप का उदघाटन किया। ठाकुर ने बताया कि इस पंप की हर रोज 4500 किलो सीएनजी की क्षमता है, जिसे भविष्य में बढ़ाया जाएगा। सीएनजी पंप खुलने से लंबे रूट पर चलने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। जींद में पेट्रोल की कीमत 72 रुपये और डीजल 68 रुपये लीटर है, जबकि सीएनजी 63 रुपये किलो मिलेगी। एचपी अमनदीप फिलिग स्टेशन की डीलर वनिता सिंह ने बताया कि एक गाड़ी में रखे जाने वाले सिलेंडर में करीब 10 से 12 किलो सीएनजी भरी जा सकती है। पेट्रोल कार का औसत माइलेज 12 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है, जबकि एक किलोग्राम सीएनजी से 20 से 22 किलोमीटर कार चलेगी।

chat bot
आपका साथी