युवक की सिर में गोली मारकर हत्या

सिल्लाखेड़ी में शुक्रवार रात को युवक अंकित को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:39 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:15 AM (IST)
युवक की सिर में गोली मारकर हत्या
युवक की सिर में गोली मारकर हत्या

संवाद सूत्र, सफीदों: गांव सिल्लाखेड़ी में शुक्रवार रात को युवक अंकित को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। अंकित का शव गांव के स्टेडियम में मिला। उसके सिर में गोली मारी हुई थी। युवक के पिता ने गांव के ही युवक दीपक और एक अन्य पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। युवक की हत्या की सूचना पाकर एएसपी अजीत सिंह शेखावत और सदर थाना सफीदों प्रभारी छत्रपाल गांव में पहुंचे और हत्या का सुराग लगाने के लिए गांव में कई जगह पर पूछताछ की। एसएफएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पिता ने यह दी शिकायत

गांव सिल्लाखेड़ी निवासी करण सिंह ने सदर थाना सफीदों को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम को उसका 24 वर्षीय बेटा अंकित घर पर था। देररात गांव का ही दीपक और एक अन्य युवक उनके घर पर आया और आवाज लगाकर अंकित को बाहर बुला लिया। थोड़ी देर घर के बाहर बात करने के बाद अंकित उनके साथ जाने लगा। जाते समय अंकित ने कहा कि वह गांव के चौक तक जाकर आ रहा है और जल्द वापस आएगा। वह देररात तक नहीं लौटा। उसके फोन पर कॉल की तो वह बंद था। फोन नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने गांव में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार सुबह उनको पता लगा कि गांव के स्टेडियम में शव पड़ा है। जब उसने जब मौके पर जाकर देखा तो शव अंकित का था और उसके सिर में गोली लगी थी। उसने आरोप लगाया कि दीपक अवैध शराब बेचने का काम करता है और उसका बेटा अंकित भी उसके साथ ही रहता है। उसको आशंका है कि दीपक के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर उनका झगड़ा हुआ है। इसी कहासुनी के चलते दीपक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। सदर थाना सफीदों प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि दीपक और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ट्रक चलाने के साथ दीपक के साथ करता था काम अंकित

स्वजनों ने बताया कि अंकित अविवाहित था और सफीदों निवासी रिका और बब्बी के ट्रक पर चालक का काम करता था। अंकित की आरोपित दीपक के साथ दोस्ती थी। दीपक शराब का कारोबार करता था। अंकित ट्रक चलाने के साथ दीपक के साथ काम करता था। इसलिए अंकित और दीपक अक्सर साथ ही रहते थे। शुक्रवार को दीपक के साथ उनके घर पर आया दूसरा युवक टी-शर्ट पहने हुए था। उस युवक को स्वजन पहचानते नहीं थे। अंकित के पिता ने कहा कि आरोपित दीपक और उसके साथ आए युवक के पकड़े जाने पर ही हत्या के असली कारणों का पता लगेगा। अभ्यास करने गए युवक ने देखा शव

सिल्लाखेड़ी के युवक शनिवार सुबह जब स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए गए तो रेस ट्रैक के पास शव पड़ा था। जहां पर युवक के मुंह से काफी खून निकला हुआ था। स्टेडियम में शव होने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। रात से गायब हुए अंकित के स्वजनों तक भी बात पहुंच गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसके शव की पहचान की। घर से गायब है आरोपित दीपक

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह जब अंकित का शव मिला उस समय आरोपित दीपक घर पर ही मौजूद था। जैसे ही उसके शव मिलने का पता चला तो आरोपित दीपक घर से फरार हो गया। बाद में पुलिस उनके घर पर गई और उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं मिला। बाद में पुलिस ने गांव के बाहर कई लोगों से पूछताछ करके हत्या का सुराग लगाने का प्रयास किया

chat bot
आपका साथी