मॉक ड्रिल में दी आग से बचाव की जानकारी

जागरण संवाददाता जींद डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन विभा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:26 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:26 AM (IST)
मॉक ड्रिल में दी आग से बचाव की जानकारी
मॉक ड्रिल में दी आग से बचाव की जानकारी

जागरण संवाददाता, जींद : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन विभाग की तरफ से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी सत्यवान सामरिवाल व फायर स्टाफ ने विद्यार्थियों को आग से बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया। विद्यार्थियों को मौखिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक विधि द्वारा आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की आग व उनको बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगाकर बताया कि कैसे हम सुरक्षित तरीकों से विस्फोट होने से बचा सकते हैं। दमकल सहायक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि आग लगने पर लिफ्ट की बजाय सीढि़यों का ही प्रयोग करें। प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति में दमकल विभाग के हेल्प लाइन नंबर 101 और 112 पर कॉल करके सूचना दें। घबराएं नहीं, धैर्य से काम लें।

स्कूल खोलने की मांग को लेकर भेजा ज्ञापन

संवाद सूत्र, उचाना : खंड के प्राइवेट स्कूल संचालक, स्टॉफ सदस्य उपमंडल कार्यालय में पहुंचे। फेडरेशन ऑफप्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की अगुवाई में यहां पर पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद किए जाने पर रोष प्रकट किया गया। तहसीलदार रामशरण शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजते हुए 30 अप्रैल तक स्कूलों को कोविड-19 सुरक्षा मानकों के तहत बंद रखने के लिए जारी किए गए आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की। चार अलग-अलग मांग भी मांग पत्र के माध्यम से की गई। प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश मौण ने कहा किप्रत्येक गांव के अंदर शुक्रवार से प्राइवेट स्कूल संचालक ग्रामीणों को साथ लेकर रोष रैली निकालेंगे। आठवीं तक स्कूल बंद करने का विरोध करेंगे। प्रदेश सरकार हमारी मांग पर गौर करते हुए पहली से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे तो ये प्रदर्शन रुक सकता है।

chat bot
आपका साथी