कृषि कानून वापस होने तक पीछे नहीं हटेंगे किसान : गुड्डी देवी

नरवाना के बदोवाल टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने की सोमवार को गुड्डी देवी ने अध्यक्षता की और संचालन सीमा देवी ने कहा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 08:12 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 08:12 AM (IST)
कृषि कानून वापस होने तक पीछे नहीं हटेंगे किसान : गुड्डी देवी
कृषि कानून वापस होने तक पीछे नहीं हटेंगे किसान : गुड्डी देवी

संसू, नरवाना : बदोवाल टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने की सोमवार को गुड्डी देवी ने अध्यक्षता की और संचालन सीमा देवी ने कहा की। किसान नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरनगर किसान रैली इतिहास के पन्नों में लिख दिया है। जो लोग कह रहे थे कि किसानों का आंदोलन धीमा हो गया है, लेकिन इस पंचायत ने उनको करारा जवाब दिया है। किसानों ने साबित किया है कि किसान न थकता है, न झुकता है, न हारता है। उन्होंने कहा कि अब देश का किसान उठ खड़ा हुआ है और जीतने तक पीछे हटने वाला नहीं।

सोमवार को केलो खरल, भरपाई बदोवाल, नीलम, केलो फरैण कलां व नीमो दबलैन क्रमिक अनशन पर बैठी। लीलू बड़नपुर, जयपाल दनौदा, नरेश भिखेवाला, ईश्वर सिंह, कमलेश धनौरी ने क्रांतिकारी व प्रेरक गीत व रागनियों के माध्यम से समा बांधा। इस अवसर पर बलबीर सिंह, नरेश दनौदा, शीशपाल गुलाडी, हरिकेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी