दरौली खेड़ा में विवाह समारोह में डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर किसानों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

गांव दरौलीखेड़ा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के शादी समारोह में आने की सूचना पर संयुक्त किसान मोर्चा उचाना की अगुवाई में एसडीएम डा. राजेश कोथ को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:35 PM (IST)
दरौली खेड़ा में विवाह समारोह में डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर किसानों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
दरौली खेड़ा में विवाह समारोह में डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर किसानों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

संवाद सूत्र, उचाना : एक दिसंबर को गांव दरौलीखेड़ा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के शादी समारोह में आने की सूचना पर संयुक्त किसान मोर्चा उचाना की अगुवाई में एसडीएम डा. राजेश कोथ को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि दरौली खेड़ा में अगर डिप्टी सीएम आते है तो उनका विरोध किया जाएगा। किसी तरह की कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

भाकियू (चढूनी) जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने कहा कि एक दिसंबर को दरौली खेड़ा गांव में आयोजित विवाह समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आने की सूचना मिली है। किसान आंदोलन के चलते खापों, किसानों द्वारा फैसला लिया जा चुका है कि अगर जजपा व भाजपा नेता किसान आंदोलन के दौरान गांव में आएंगे तो उनका विरोध किया जाएगा। ऐसे में अगर डिप्टी सीएम दरौली खेड़ा आते है तो उनका डट कर विरोध किया जाएगा। चार दिसंबर को संयुक्त मोर्चा की बैठक में भविष्य में किसान आंदोलन को लेकर फैसले लिए जाएंगे। ऐसे में चार दिसंबर तक जजपा व भाजपा नेताओं को गांव में नहीं आना चाहिए।

इस मौके पर महाबीर दरौली, जिले सिंह दरौली, संदीप, ईश्वर सिंह, कुलदीप, मोना, सज्जन, मिया सिंह, सुरेश, कुलदीप, बिल्लू दरौली, बलबीर बड़ौदा, कृष्ण, वेदप्रकाश, भीम सिंह, सतबीर सिंह, पूर्व सरपंच बिजेंद्र, सुरेंद्र उचाना खुर्द, धोलू उचाना खुर्द मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी