मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 25 फीसद किसानों ने ही कराया पंजीकरण

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अभी तक जिले में केवल 25 फीसद किसानों ने ही पंजीकरण कराया है। जिला कृषि उप निदेशक डा. सुरेंद्र मलिक ने यह जानकारी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 08:17 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 08:17 AM (IST)
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 25 फीसद किसानों ने ही कराया पंजीकरण
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 25 फीसद किसानों ने ही कराया पंजीकरण

जागरण संवाददाता, जींद : मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अभी तक जिले में केवल 25 फीसद किसानों ने ही पंजीकरण कराया है। जिला कृषि उप निदेशक डा. सुरेंद्र मलिक ने बताया कि कृषि विभाग की कोई भी स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान की फसल का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है। प्रदेश सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम लागू की गई थी। जिसके तहत जिस किसान का पिछले वर्ष धान फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर नहीं था, वे किसान अबकी बार मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम का लाभ नहीं ले सके। इसी प्रकार किसान धान की सीधी बिजाई तथा राज्य स्तरीय कपास स्कीम के अंतर्गत पानी का टैंक बनाने के लिए अपना पंजीकरण नहीं करवा सके। इसलिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपनी फसल के पंजीकरण को केवल फसल के बेचने के साथ ना जोड़ें। इससे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की हर प्रकार की स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवाएं। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर फसल के पंजीकरण के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की है। किसान नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक की पास बुक, फैमिली आइडी तथा जमीन का रिकार्ड जरूरी है।

फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार ने किया ध्वजारोहण

जींद: फर्नीचर एसोसिएशन ने रोहतक रोड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिघल व संरक्षक राजकुमार गोयल ने ध्वजारोहण किया। मंच संचालन पूजन आर्य ने किया। संस्था के संरक्षक राजकुमार गोयल, प्रधान राकेश सिघल, सुंदरी गर्ग, मनीष सिघल, सुनील जैन, सावर गर्ग, पीयूष मितल, संजीव रोहिला, राजेश ग्रोवर, शोकत अली, मुकेश गोयल, जसवंत लाठर, धर्मपाल गर्ग, पवन गर्ग, विपिन गोयल, रोहित बंसल, विपिन गुप्ता, सतीश शर्मा, रामधन, महीपाल कौशिक इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। राजकुमार गोयल ने कहा कि देशभक्तों द्वारा दिए गए बलिदान को अवश्य याद रखना चाहिए। जासं

chat bot
आपका साथी