अदालत परिसर में चपरासी पद की फर्जी सेलेक्शन लिस्ट चस्पाई

जिला अदालत में निकाली गई सर्वर व चपरासी पदों की फर्जी सेलेक्शन लिस्ट जारी की थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:30 AM (IST)
अदालत परिसर में चपरासी पद की फर्जी सेलेक्शन लिस्ट चस्पाई
अदालत परिसर में चपरासी पद की फर्जी सेलेक्शन लिस्ट चस्पाई

जागरण संवाददाता, जींद : जिला अदालत में निकाली गई सर्वर व चपरासी पदों की फर्जी सेलेक्शन लिस्ट तैयार करके अदालत परिसर में चस्पाने पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस अदालत परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से फर्जी लिस्ट लगाने वाले आरोपित का सुराग लगाने में लगी है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत के अधीक्षक ओमप्रकाश ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले दिनों जिला अदालत ने एक पद सर्वर व चार पद चपरासी के निकाले थे। इन पदों के चयन के लिए एक से सात मार्च तक साक्षात्कार हुए थे और इसका फाइनल परिणाम आठ अप्रैल को जारी कर दिया था और जिन लोगों का चयन हुआ था उन्होंने ड्यूटी भी ज्वाइन कर ली है। दस अप्रैल को लोक अदालत थी। देर शाम को उनको सूचना मिली कि अदालत परिसर में कर्मचारियों के चयन संबंधित कोई लिस्ट लगाई गई है। जब उसने चौकीदार को भेजकर पता किया तो सूचना सही मिली। बाद में उसने मौके पर जाकर देखा तो फर्जी लिस्ट लगी हुई थी और इसमें आरोपितों ने जज के फर्जी हस्ताक्षर भी किए हुए थे। इसके बाद लगाई गई लिस्ट के फोन व वीडियो बनाई गई और इसके बारे में सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लिस्ट को कब्जे में ले लिया। आरोपितों का सुराग लगाने के लिए पुलिस अदालत परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवेदकों को गुमराह करने के लिए यह लिस्ट लगाई है। जल्द ही आरोपित का सुराग लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी