नरवाना में बारदाना न मिलने पर मेला मंडी गेट पर फिर जड़ा ताला

प्रशासन व सरकार नहीं सुन रही किसानों की समस्याएं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:15 AM (IST)
नरवाना में बारदाना न मिलने पर मेला मंडी गेट पर फिर जड़ा ताला
नरवाना में बारदाना न मिलने पर मेला मंडी गेट पर फिर जड़ा ताला

प्रशासन व सरकार नहीं सुन रही किसानों की समस्याएं

फोटो: 13

संवाद सूत्र, नरवाना : धान की खरीद का कार्य अंतिम चरम पर पहुंच चुका है, लेकिन किसानों को अभी धान को बेचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को धान की बिक्री और बारदाना लेने के लिए मार्केट कमेटी कार्यालय और मंडी गेट को बंद करना पड़ता है। किसानों धान की खरीद करवाने के लिए विधायक से भी गुहार लगा चुके हैं, परंतु उनकी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को एजेंसी द्वारा कपास मंडी में धान की खरीद शुरू न करने पर किसानों ने मार्केट कमेटी के कार्यालय पर ताला लगा दिया। सचिव जोगेंद्र सिंह ने एजेंसी अधिकारियों से बात की, तो किसानों ने गेट खोल दिया। लेकिन बाद में मेला मंडी में बारदाना न मिलने पर किसानों ने मेला मंडी गेट पर ताला जड़ दिया। किसानों का कहना था कि वे कई दिन से मंडी में बैठे हुए हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनकी फसल बिक भी जाती है, तो बारदाना लेने के लिए भटकना पड़ता है। किसानों की फसल इसलिए खरीद नहीं की जा रही, ताकि वे औने-पौने दाम में धान बेच दें। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर फसल खरीदने की बात कही जाती है, लेकिन धरातल पर बात कुछ और ही है। डीसी और एसडीएम मौके पर मंडियों का दौरा करें, तो उनको हकीकत का पता चले।

chat bot
आपका साथी