हर व्यक्ति को लगानी चाहिए त्रिवेणी : आनंद शर्मा

जिला रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे साप्ताहिक पौधारोपण व जल संरक्षण अभियान का कार्यक्रम छठे दिन गांव भंभेवा में त्रिवेणी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:32 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:32 AM (IST)
हर व्यक्ति को लगानी चाहिए त्रिवेणी : आनंद शर्मा
हर व्यक्ति को लगानी चाहिए त्रिवेणी : आनंद शर्मा

जींद, (विज्ञप्ति) : जिला रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे साप्ताहिक पौधारोपण व जल संरक्षण अभियान का कार्यक्रम छठे दिन गांव भंभेवा में त्रिवेणी लगाई गई। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के नवनिर्वाचित सदस्य आनंद शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप दहिया ने की। आनंद शर्मा ने कहा कि आज जितने भी लोग इस मौके पर मौजूद हैं, सभी संकल्प लें कि वह एक-एक त्रिवेणी जरूर लगाएंगे। संदीप दहिया ने कहा कि पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। युवा विकास समिति के उपाध्यक्ष संदीप सिंहमार व महिला अध्यक्ष योगिता भारद्वाज ने कहा कि एचपीएससी सदस्य आनंद शर्मा के साथ मिलकर गांव के शिव मंदिर में एक त्रिवेणी व कुछ तुलसी का पौधे लगाए गए हैं। इस मौके पर युवा विकास समिति के सदस्यों ने आनंद शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर युवा विकास समिति के संयोजक बिट्टू कंडेला, अध्यक्ष प्रदीप ईगराह, रणबीर रिटोली, मनीष जामनी, रेनू शर्मा, अनीता जामनी, सुनील, दशरथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी