मीठा जहर नाटक मंचन देखकर दर्शकों की आंखें हुई नम

जींद में समाज में फैले शराब जैसे फैले मीठे जहर के खिलाफ जागरूक करने के कस्बे के नाटक का मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:06 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:06 AM (IST)
मीठा जहर नाटक मंचन देखकर दर्शकों की आंखें हुई नम
मीठा जहर नाटक मंचन देखकर दर्शकों की आंखें हुई नम

संवाद सूत्र, सफीदों: समाज में फैले शराब जैसे फैले मीठे जहर के खिलाफ जागरूक करने हेतू कस्बे के हाट रोड स्थित पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोसाइटी फॉर कल्चर एंड सोशल अपलिफ्टमेंट, नई दिल्ली द्वारा मीठा जहर नाटक का आयोजन करवाया गया। कलाकारों पे मनमोहक व प्रेरणादायक मनमोहक प्रस्तुति में शराब द्वारा घर कैसे बर्बाद होते दर्शाया गया। कार्यक्रम में मार्केटिग बोर्ड के एससी नवीन दहिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अध्यक्षता बीईओ सुनीता शर्मा व वशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि ओमप्रकाश चौहान, प्राचार्य डा. नरेश वर्मा, पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन नरेश बराड़, प्राचार्य दलवीर मलिक, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुभाष ढिगाना व एडवोकेट मनजीत पाल बैरागी ने शिरकत की। नवीन दहिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी व्यक्ति का सबसे अहम पड़ाव होता है। आपसे आपका परिवार व विद्यालय बहुत उम्मीद रखते हैं। नाटक का मंचन राजेंद्र राणा, सुल्तान सिंह, अश्वनी, आशु राणा, अंजलि, काजल नेहा, मानशी, योगिता, विक्की कांगड़ा आदि ने किया।

सोसाइटी के सचिव आनंद प्रकाश ने बताया कि एक किसान जिसके पास 2.5 एकड़ जमीन है, उसके परिवार में पत्नी सहित एक लड़का और एक लड़की है। लेकिन किसान को शराब पीने की बुरी लत लगा जाती है, जिसके कारण किसान अपनी 2 एकड़ जमीन साहूकार के पास गिरवी रख दी। किसान की बेटी की उम्र 25 साल होने बावजूद बुरी लत कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। वहीं किसान के लड़के का नाम फीस नहीं देने के कारण स्कूल से नाम काट दिया जाता है। जब किसान और उसकी पत्नी को आस पड़ोस के लोग बेटी की शादी नहीं करवा पाने पर ताने मारते हैं तो किसान अपनी आधा एकड़ जमीन भी साहूकार के पास गिरवी रख देता है। जब किसान की बेटी को इस बात का पता चलता है तो वह जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश करती है, लेकिन डॉक्टर द्वारा उसकी जान बचा ली जाती है। किसान को जब इस बात का अहसास होता है तो वह बहुत पछतावा करता है और जीवन में कभी भी शराब नहीं पीने का संकल्प लेता है।

chat bot
आपका साथी