हर साल हजारों एकड़ फसल होती खराब, किसानों ने पंप हाउस की क्षमता बढ़वाने की मांग

शामलो -पड्राना ड्रेन पर शामलो कलां में सुंदर ब्रांच नहर पर बने पंप हाउस की क्षमता बढ़ाने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ग्रामीणों ने जजपा विधायक अमरजीत ढांडा को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:27 AM (IST)
हर साल हजारों एकड़ फसल होती खराब, किसानों ने पंप हाउस की क्षमता बढ़वाने की मांग
हर साल हजारों एकड़ फसल होती खराब, किसानों ने पंप हाउस की क्षमता बढ़वाने की मांग

संवाद सूत्र, जुलाना : शामलो -पड्राना ड्रेन पर शामलो कलां में सुंदर ब्रांच नहर पर बने पंप हाउस की क्षमता बढ़ाने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ग्रामीणों ने जजपा विधायक अमरजीत ढांडा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने पंप हाउस की क्षमता 500 क्यूसिक करने की मांग की है। शामलो कलां गांव के पूर्व सरपंच सुरजीत मलिक के नेतृत्व में ग्रामीण विधायक से मिले और समस्या का समाधान करने की मांग की। शामलो-पड़ाना ड्रेन में सफीदों क्षेत्र तक का पानी आता है। इसके अलावा 15 ड्रेनों का पानी भी इसी ड्रेन से होकर शामलो कलां गांव में पहुंचता है। दर्जनों गांवों का यह पानी पंप हाउस से सुंदर ब्रांच नहर में डाला जाता है। पंप की क्षमता 240 क्यूसिक है। बरसात के सीजन में ज्यादा बरसात होने से और 15 ड्रेनों का पानी भी इसी ड्रेन में आने से ड्रेन ओवरफ्लो हो जाती है। जिससे शामलो कलां, रामकली, खेमा खेड़ी, गोसाई खेड़ा, गतौली, गढ़वाली, जैजैवंती, बुआना, बूराडहर, ढिगाना, पड़ाना सहित दर्जनों गांव में फसल तबाह होती है। पीछे से पानी ज्यादा आने के कारण पंप हाउस की क्षमता कम पड़ जाती है और इसका खामयाजा किसानों को भुगतना पड़ जाता है। सुरजीत मलिक, कृष्ण मलिक, विक्रम मलिक, जगबीर व अन्य किसानों का कहना है कि सफीदों क्षेत्र तक का पानी शामलो कलां गांव में आता है। बिजली कम मिलने व पंप हाउस की क्षमता कम होने से किसानों को प्रति वर्ष करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। ड्रेन में अन्य ड्रेनों को जोड़ा जा रहा है। लेकिन पंप हाउस की क्षमता को नहीं बढ़ाया जा रहा है। ग्रामीणों ने पंप हाउस की क्षमता बढ़ाने की मांग सरकार से की है। 20 साल से पंप हाउस की क्षमता बढ़ाने की मांग

पिछले करीब 20 वर्षों से शामलो कलां-पडाना ड्रेन के पानी की निकासी के लिए पंप हाउस की क्षमता 500 क्यूसिक करने करने मांग ग्रामीण कर रहे हैं। पिछले वर्ष ग्रामीणों की मांग सरकार ने सुनी मगर पंप हाऊस की क्षमता 500 क्सूसिक करने की बजाय 240 क्यूसिक कर दी गई। अन्य ड्रेनों को शामलो कलां-पड़ाना ड्रेन से जोड़ा जा रहा है। मगर पंप की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही है। अगर पंप हाउस की क्षमता बढ़ जाए, तो हजारों एकड़ फसल को तबाह होने से बचा सकते हैं। पंप की क्षमता बढ़वाएंगे, नहीं खराब होंगी फसलें

जजपा विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि शामलो कलां में सुंदर ब्रांच नहर पर पंप हाउस की क्षमता 120 क्सूसिक से बढ़ाकर 240 क्सूसिक करवा दी गई है। ड्रेन में ज्यादा पानी आने के कारण इसकी क्षमता फिर से बढ़वाई जाएगी। जुलाना क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसी भी गांव में फसल नहीं डूबेगी। बरसात के पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी