बस स्टैंड पर अतिक्रमण बना प्रशासन के लिए चुनौती

नगूरां मुख्य बस स्टैंड पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर किया अतिक्रमण प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 07:40 AM (IST)
बस स्टैंड पर अतिक्रमण बना प्रशासन के लिए चुनौती
बस स्टैंड पर अतिक्रमण बना प्रशासन के लिए चुनौती

संवाद सहयोगी, अलेवा : नगूरां मुख्य बस स्टैंड पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर किया अतिक्रमण प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार-बार दुकानदारों को अतिक्रमण के प्रति सचेत करने के बावजूद भी दुकानदार मामले को लेकर बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश किए हैं कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा और इसके लिए जल्द ही एक मुहिम चलाई जाएगी। नगूरां तथा आसपास के गांव के अलावा राहगीरों ने बताया कि नगूरां बस स्टैंड पर सड़क का निर्माण होने के बाद दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामान को सड़क पर रखना शुरू कर दिया है। यही नहीं ट्रैक्टर चालक तथा अन्य वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क पर आड़े-तीरछे खड़े कर अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। जिसके चलते राहगीरों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासनिक अधिकारी केवल दुकानदारों को हिदायतों के चलते अतिक्रमण पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रहा है। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से दुकानदारों द्वारा सड़क पर किया अतिक्रमण खुलवाने की मांग की है। नगूरां पुलिस चौकी प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि दुकानदारों को सूचित किया जा चुका है सड़क पर अतिक्रमण न करें, लेकिन कुछ दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। इसके लिए जल्द मुहिम चलाकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा उनका सामान जब्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी