डीसी के घेराव की चेतावनी के बाद संडील गांव पहुंची आर्थिक अपराध शाखा टीम

पेगां पैक्स घोटाले में संडील गांव के किसानों द्वारा कीटनाशक दवा के साथ डीसी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी के बाद जांच आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी रामनिवास गांव में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:17 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:17 AM (IST)
डीसी के घेराव की चेतावनी के बाद संडील गांव पहुंची आर्थिक अपराध शाखा टीम
डीसी के घेराव की चेतावनी के बाद संडील गांव पहुंची आर्थिक अपराध शाखा टीम

संवाद सहयोगी, अलेवा : पेगां पैक्स घोटाले में संडील गांव के किसानों द्वारा कीटनाशक दवा के साथ डीसी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी के बाद जांच आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी रामनिवास गांव में पहुंचे। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मामले को लेकर 80 लोगों के चेक की गहनता से जांच की जा रही है। जिस व्यक्ति के हस्ताक्षर मेल नहीं खाते, उनकी एक-दो दिन में तहसीलदार स्तर के अधिकारी को गांव में बुलाकर उनकी हस्ताक्षरों के नमूनों की जांच करवाई जाएगी। किसान अमरजीत ने कहा कि पेगां पैक्स कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ खाद व नकदी के घोटाले की जांच का मामला वर्ष 2019 से चला आ रहा है। घोटाले के मामले में अलेवा में किसानों की शिकायत पर पैक्स के पूर्व प्रबंधक समेत कई कर्मचारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज है। घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए किसानों ने 15 मार्च को हरियाणा विधानसभा में जाने का कार्यक्रम बनाया गया था। लेकिन डीसी डा. आदित्य दहिया ने उचाना के डीएसपी जितेंद्र कुमार को किसानों से बात करने के लिए संडील में किसानों के बीच भेजा था। उसके बाद डीसी ने डीएसपी, अलेवा थाना प्रभारी, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति जींद व अपराध शाखा प्रभारी की मौजूदगी में कहा था कि अपराध शाखा को जांच दे दी गई है और निष्पक्ष जांच करा कर न्याय दिलाया जाएगा। लेकिन आज तक अपराध शाखा द्वारा केवल गांव में लगभग 100 किसानों के बयान ही अंकित किए गए हैं। किसान बार-बार अधिकारियों से न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए किसानों ने डीसी कार्यालय का घेराव करने का फैसला लिया था।

chat bot
आपका साथी