जिला पार्षदों से बोले दुष्यंत: 26 वार्डों में बराबर बांट लो ग्रांट

जिला परिषद के विकास कार्यों पर लगी हुई है रोक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:00 AM (IST)
जिला पार्षदों से बोले दुष्यंत: 26 वार्डों में बराबर बांट लो ग्रांट
जिला पार्षदों से बोले दुष्यंत: 26 वार्डों में बराबर बांट लो ग्रांट

जिला परिषद के विकास कार्यों पर लगी हुई है रोक

जागरण संवाददाता, जींद: जिला परिषद में ग्रांट वितरण को लेकर चल रहा विवाद सुलझने की उम्मीद जग गई है। शनिवार को जींद आए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डीसी कार्यालय में जिला परिषद चेयरमैन के पति नरेंद्र घनघस व अन्य सदस्यों के साथ मीटिग की। दुष्यंत ने चेयरमैन को कहा कि सभी वार्डों में बराबर ग्रांट बांट दो, कोई झगड़ा ही नहीं रहेगा। आप आपस में झगड़ते रहोगे तो अगला चेयरमैन आकर यह ग्रांट बांटेगा।

जिला परिषद के विकास कार्यों पर लगी रोक जारी है। 24 अगस्त में जिला परिषद की मीटिग में पार्षदों ने सर्वसम्मति से विकास कार्यों पर लगी रोक हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। इस मीटिग में बीजेपी के हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, जींद के विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा और सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली भी मौजूद थे। लेकिन प्रस्ताव पारित होने के बावजूद विकास कार्य शुरू नहीं हुए। वार्डों में विकास कार्यों के लिए 5.38 करोड़ रुपये के वितरण की पावर पार्षदों ने प्रधान प्रवीन घणघस को दी थी। इस बजट का वितरण भी नहीं हो पाया। इस बारे में कई पार्षद डीसी डा. आदित्य दहिया से भी मिल चुके हैं। चेयरमैन प्रवीन घनघस ने कहा था कि दुष्यंत चौटाला ने विकास कार्यों पर रोक लगाई हुई है। शनिवार को दुष्यंत ने चेयरमैन पति व अन्य पार्षदों के साथ मीटिग की। यह मीटिग करवाने में जजपा के जिला प्रधान कृष्ण राठी की बड़ी भूमिका रही। जिला परिषद चेयरमैन के पुत्र की मौत के बाद पार्षद भी ठंडे पड़ गए हैं और अब किसी तरह के विवाद से बच रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने डीसी व नरेंद्र घनघस से कहा कि 26 वार्ड हैं। सभी पार्षदों से एस्टीमेट मांग लीजिए और पूरी ग्रांट को 26 से भाग करके बराबर सबको बांट दीजिए। बैठक में नरेंद्र घनघस व अन्य पार्षदों ने सहमति जताई और कुछ नहीं बोले। पार्षदों के दो गुट बने हुए हैं। अब देखना है कि सभी पार्षदों में ग्रांट बराबर बंटती है या नहीं। बैठक में विधायक अमरजीत कुंडू, कृष्ण राठी, उपप्रधान उमेद सिंह रेढू, विकास बूराडेहर, विनोद सिगला, विनोद सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी