कोरोना काल में बसों का टैक्स व बीमा अवधि बढ़ाई जाए : सतपाल जागलान

प्राइवेट फाउंडेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल जींद की बैठक आरकेएसडी सीनियर सेंकेडरी स्कूल तारखां में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सतपाल जागलान ने की तथा मुख्य रूप से राज्य उपप्रधान विरेंद्र ढुल ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:03 AM (IST)
कोरोना काल में बसों का टैक्स व बीमा अवधि बढ़ाई जाए : सतपाल जागलान
कोरोना काल में बसों का टैक्स व बीमा अवधि बढ़ाई जाए : सतपाल जागलान

संवाद सहयोगी, अलेवा:

प्राइवेट फाउंडेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल जींद की बैठक आरकेएसडी सीनियर सेंकेडरी स्कूल तारखां में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सतपाल जागलान ने की तथा मुख्य रूप से राज्य उपप्रधान विरेंद्र ढुल ने भाग लिया। जिला प्रधान ने सरकार से मांग की कि जब तक स्कूली बसें नहीं चली तो कोरोना काल में बसों का सभी प्रकार का टैक्स बीमा अवधि आयकर की तर्ज पर 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाए। अस्थायी मान्यता वाले स्कलों के बच्चों को कोरोना काल में प्रमोट किया जाए। उसी तर्ज पर एक वर्ष बढ़ा दिया जाए। बोर्ड में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व अच्छे परीक्षा परिणाम वाले अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रधान जितेंद्र ढांडा, राजेश मौण, जींद ब्लॉक प्रधान राजेश पहल, अलेवा ब्लॉक प्रधान कृष्ण ढांडा, प्रेस प्रवक्ता त्रिलोक भारद्वाज, नरवाना से सतीश, पिल्लूखेड़ा से विक्रम, सफीदों से अरूण खर्ब, जुलाना से मंदीप दुहन, राजेश चहल, सत्यवान, नरेश बराड़, मनफूल ढांडा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी