नगूरां में पीने के पानी का संकट, जलघर पहुंचे लोग

अलेवा नगूरां गांव में वाल्मीकि तथा अनुसूचित जाति के कालोनी के लोगों को कई व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:40 AM (IST)
नगूरां में पीने के पानी का संकट, जलघर पहुंचे लोग
नगूरां में पीने के पानी का संकट, जलघर पहुंचे लोग

संवाद सहयोगी, अलेवा : नगूरां गांव में वाल्मीकि तथा अनुसूचित जाति के कालोनी के लोगों को कई वर्षों से पीने का पानी न मिलने से क्रोधित शुक्रवार को जलघर पर पहुंचकर विभाग के प्रति रोष जताया। कालोनी की महिलाओं का आरोप था कि जब से गांव बसा है, तब से आज तक उनको पानी के लिए साथ लगती दूसरी कालोनी पर निर्भर होना पड़ रहा है। सूचना मिलते ही जेई दिनेश खटकड़ ने मौके पर पहुंचकर एक सप्ताह के अंदर पीने के पानी की समस्या का हल करने का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत किया। नगूरां गांव की प्रियंका, मीना, कमलेश, कविता, मुकेश, सुदेश आदि ने बताया कि जब से गांव बसा है, तब से गांव की वाल्मीकि तथा अनुसूचित जाति की कालोनी में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। कालोनी में अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। इस कारण महिलाओं को दूर-दराज खेतों से पानी लाना पड़ता है। कालोनी के लोग पहले भी अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक उक्त दोनों कालोनियों में पाइप लाइन नहीं बिछाई है।

-----

जल्द होगा समाधान : जेई

जलापूर्ति विभाग के जेई दिनेश खटकड़ ने बताया कि महिलाओं की मांग पर कालोनी में पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर लिया है। एक सप्ताह तक वाल्मीकि तथा अनुसूचित जाति की कालोनियों में पीने के पानी की पाइप लाइन बिछवा दी जाएगी। उसके बाद उक्त कालोनी की महिलाओं को पीने के पानी के मामले में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा

chat bot
आपका साथी