भाषण प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल की मुस्कान प्रथम

गोपाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मां भागी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें जिले के 10 छात्रों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 07:30 AM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल की मुस्कान प्रथम
भाषण प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल की मुस्कान प्रथम

जागरण संवाददाता, जींद : गोपाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मां भागी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भाषण प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें जिले के 10 छात्रों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में अनुच्छेद-370 एक क्रांतिकारी परिवर्तन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर डीपीएस जींद की छात्रा मुस्कान प्रथम स्थान पर रही तथा नौवीं कक्षा की छात्रा बुलबुल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक टीम के सदस्यों ने इन बच्चों के वक्तव्य कौशल की प्रशंसा की। प्राचार्य आरके शर्मा ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि बोलने की कला में जो पारंगत हो गया है, उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। वाइस चेयरमैन प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि छोटी-छोटी उपलब्धियां ही मंजिल तक पहुंचने में सीढ़ी का काम करती हैं।

chat bot
आपका साथी