जींद में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को बांटे तुलसी के पौधे

भारत विकास परिषद वीर शाखा और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की ओर से शहर के सबसे व्यस्ततम अंबेडकर चौक रानी तालाब पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:27 AM (IST)
जींद में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को बांटे तुलसी के पौधे
जींद में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को बांटे तुलसी के पौधे

जागरण संवाददाता, जींद: भारत विकास परिषद वीर शाखा और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की ओर से शहर के सबसे व्यस्ततम अंबेडकर चौक रानी तालाब पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम हुआ। हेलमेट न पहनने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रोककर फ्रेंडली बातचीत की गई। उन्हें तुलसी का पौधा देकर संकल्प दिलवाया गया के आगे से वह खुद यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे। इस मौके पर तुलसी के 51 पौधे बांटे गए। इस अवसर पर एसएचओ ट्रैफिक आउटर नरेश कुमार, एसएचओ सिटी ट्रैफिक राजेश कुमार टीम के साथ मौजूद रहे।

वीर शाखा की अध्यक्षा रेणु दूहन, ओम कला, महिला प्रमुख शैली भारद्वाज, जिला सचिव संजय वर्मा, उपाध्यक्ष सेवा ईश्वर सिंह सांगवान, उपाध्यक्ष संस्कार जितेंद्र नाथ, उपाध्यक्ष संपर्क जसवीर सैनी, कोषाध्यक्ष पवन कुमार गोयल, अनिल कुमार सोनी, सुरेंद्र सिगला, कपिल, देवेंद्र बत्रा, डीएवी पुलिस लाइन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार और सचिव धर्मपाल शास्त्री सहित कई लोग मौजूद रहे।

हालमार्क लाइसेंस के लिए अब नहीं देनी होगी फीस

जासं, जींद: भारतीय मानक ब्यूरो के उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय पानीपत शाखा द्वारा निजी होटल में हालमार्किंग प्रशिक्षण एवं जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप में करीब 90 ज्वेलर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें से 26 ज्वेलर्स ने हालमार्क लाइसेंस के लिए आवेदन किया। हालमार्किंग सेंटर के अजय मराठा ने बताया कि पहले हालमार्क लाइसेंस के लिए 11210 रुपये जीएसटी सहित अदा करने पड़ते थे। अब केंद्र सरकार ने इसे फ्री कर दिया है और इसकी अवधि भी लाइफटाइम कर दी है। बैठक में जींद, उचाना, नरवाना, सफीदों, जुलाना के ज्वेलर्स ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी