राशन वितरण में गड़बड़ी, अधिकारियों के आने पर कांटा लेकर भागा डिपो धारक

भिवानी रोड पर वार्ड नंबर 29 में डिपो धारक द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर लोगों ने हंगामा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:20 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:20 AM (IST)
राशन वितरण में गड़बड़ी, अधिकारियों के आने पर कांटा लेकर भागा डिपो धारक
राशन वितरण में गड़बड़ी, अधिकारियों के आने पर कांटा लेकर भागा डिपो धारक

जागरण संवाददाता, जींद : भिवानी रोड पर वार्ड नंबर 29 में डिपो धारक द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) विरेंद्र सिंह को फोन कर किसी ने शिकायत दी। जिसके बाद जांच के लिए डीएफएससी मौके पर पहुंचे और लोगों के बयान लिए। जिसमें डिपो धारक द्वारा राशन वितरण में एक से डेढ़ किलो राशन कम देने की बात आई। विभाग डिपो धारक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करेगा। मंगलवार को राशन कार्ड धारक नरेश ने डीएफएससी को फोन कर शिकायत दी कि उनके एरिया में डिपो धारक रघुबीर सिंह तोल में गड़बड़ी कर कार्ड धारकों को कम राशन देता है और उसका व्यवहार भी सही नहीं है। डिपो से मिले गेहूं को किसी दूसरी जगह ले जाकर कांटे पर तोलते हैं, तो तोल कम मिलता है। डीएफएससी ने जांच के लिए टीम भेजी। टीम के जाते ही डिपो धारक कांटा लेकर भाग गया। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कुछ युवक कांटा लेकर जाते हुए डिपो धारक और उसके लोगों की वीडियो बनाने लगे। जिन्हें वीडियो बनाने से रोकने का भी प्रयास किया गया। इस दौरान काफी कहासुनी भी हुई। मामले की जानकारी लेने के लिए डीएफएससी विरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी और सबके बयान नोट किए गए। कार्ड धारकों ने बताया कि कांटे में गड़बड़ी कर प्रत्येक कार्ड धारक को डिपो होल्डर एक से डेढ़ किलो राशन कम देता है। वे इसके बारे में कुछ कहते हैं, तो उनसे दु‌र्व्यवहार किया जाता है।

डिपो धारक कर रहा गड़बड़ी : डीएफएससी

डीएफएसस विरेंद्र कुमार ने बताया कि डिपो धारकों के बयान लिए गए हैं। डिपो धारक राशन वितरण में गड़बड़ी कर रहा है। जब वे गए, डिपो धारक वहां से जा चुका था। इस मामले की जांच की जा रही है। डिपो धारक कब से गड़बड़ी कर रहा था और अब तक कितनी गड़बड़ी की, जांच के बाद ही इसका पता लग पाएगा। दोषी पाए जाने पर डिपो धारक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी