आदर्श नगर में सप्लाई के पानी में आ रहा है गंदा पानी, लोग परेशान

आदर्श नगर में पिछले 10 दिनों से पीने के पानी की पाइपों से गंदा पानी आ रहा है जिससे लोग परेशान हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 08:00 AM (IST)
आदर्श नगर में सप्लाई के पानी में आ रहा है गंदा पानी, लोग परेशान
आदर्श नगर में सप्लाई के पानी में आ रहा है गंदा पानी, लोग परेशान

संवाद सूत्र, नरवाना : आदर्श नगर में पिछले 10 दिनों से पीने के पानी की पाइपों से गंदा पानी आ रहा है, जिससे लोग परेशान हो चुके हैं। वहां के निवासियों देशराज सिगला, अमित कुमार, सुमित कुमार, अजय गोयल, सौरभ कुमार, पवन कुमार गुप्ता, रिशू गुप्ता, राजेश ने बताया कि वे इसके लिए तीन बार ऑनलाइन शिकायत भी कर चुके हैं। यहां तक कि उन द्वारा पब्लिक हेल्थ के एसडीओ और जेई को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी की पाइप से इतना गंदा पानी आ रहा है, जिसे पीने के प्रयोग में लाना तो दूर की बात है उससे कपड़े इत्यादि भी नहीं धोए जा सकते। इससे कालोनी में बीमारी फैलने का डर भी पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्दी से जल्दी उनके पीने पाने की समस्या का समाधान किया जाए, ताकि वे गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से बचे रह सकें।

वर्जन

आदर्श नगर में पीने के पानी की पाइप काफी पुरानी होने के कारण फॉल्ट नहीं मिल रहा है। फिर भी सोमवार को समस्या के समाधान के पूरे प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नई पाइप लाइन बिछाने के लिए जल्दी ही एस्टीमेट भेजा जाएगा।

कुलदीप गिल एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग नरवाना

chat bot
आपका साथी