रोजगार बचाने के लिए दुकानदारों का धरना जारी

लितानी रोड पर बनने वाले अंडरपास को फाटक के पास यू आकार का बनवाने की मांग को लेकर दुकानदारों का धरना 13वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:37 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:37 AM (IST)
रोजगार बचाने के लिए दुकानदारों का धरना जारी
रोजगार बचाने के लिए दुकानदारों का धरना जारी

संवाद सूत्र, उचाना : लितानी रोड पर बनने वाले अंडरपास को फाटक के पास यू आकार का बनवाने की मांग को लेकर दुकानदारों का धरना 13वें दिन भी जारी रहा।

दुकानदारों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। डॉ. जिले ¨सह राणा, ओमप्रकाश गुप्ता, धर्मबीर, श्याम, अनूप गोयत, रामफल ने बताया कि जो नक्शा रेलवे ने बनाया है, उसको रद किया जाए। नायब तहसीलदार द्वारा डीसी जींद को सौंपी गई रिपोर्ट में भी लिखा है कि जो फाटक नंबर 125 सी पर अंडरपास रेलवे ने बनाया है, उससे अधिक जमीन फाटक नंबर 126 सी के पास है। ऐसे में जब रेलवे के पास जमीन है तो वहां अंडरपास बना कर दुकानदारों को बेरोजगार और बेघर होने से बचाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी