डीजी हेल्थ ने विधायक की शिकायत पर बच्चे के पोस्टमार्टम मामले की जांच के दिए आदेश

नागरिक अस्पताल में 11 माह के बच्चे के शव के पोस्टमार्टम को लेकर हुए विवाद के मामले में विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा की शिकायत पर स्वास्थ्य महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. वंदना गुप्ता को जांच सौंपी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:34 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:13 AM (IST)
डीजी हेल्थ ने विधायक की शिकायत पर बच्चे के पोस्टमार्टम मामले की जांच के दिए आदेश
डीजी हेल्थ ने विधायक की शिकायत पर बच्चे के पोस्टमार्टम मामले की जांच के दिए आदेश

जागरण संवाददाता, जींद : नागरिक अस्पताल में 11 माह के बच्चे के शव के पोस्टमार्टम को लेकर हुए विवाद के मामले में विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा की शिकायत पर स्वास्थ्य महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. वंदना गुप्ता को जांच सौंपी है। जो एक सप्ताह में जांच कर महानिदेशक को रिपोर्ट सौपेंगी। पहले ही किसी दूसरे अस्पताल द्वारा पहले ही बच्चे की मौत होने की पुष्टि करने के बावजूद संबंधित डॉक्टर द्वारा तथ्यों को जाने बिना पुलिस के पास रूक्का भेजने के मामले में भी जांच के बाद लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। विधायक मिढ़ा बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य महानिदेशक से मिले और उन्होंने 11 नवंबर को अस्पताल में हुए पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ व संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। गौरतलब है कि 11 नवंबर को लक्ष्मी नगर रोहतक रोड निवासी रोहित के 11 माह के बेटे रूद्र की बीमारी के चलते रोहतक के निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। वहां से आते समय परिजनों को अहसास हुआ कि बच्चे की सांस चल रही है। जिसके बाद वे नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। जब परिजन बच्चे का शव ले जाने लगे, तो अस्पताल प्रबंधन ने बगैर पोस्टमार्टम के शव देने से इंकार कर दिया। ये मामला विधायक मिढ़ा के पास पहुंचा, तो उन्होंने सीएमओ शशिप्रभा अग्रवाल से फोन पर बात की। उसके बावजूद शव नहीं दिया गया। अगले दिन सुबह विधायक मिढ़ा अस्पताल में पहुंचे और यहां उनकी डॉक्टरों के साथ बहस भी हुई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे का शव बगैर पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंपा। बाद में इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जांच के लिए कमेटी भी गठित की गई। सीएमओ मंजू कादियान फिर गई छुट्टी पर

डॉ. शशिप्रभा अग्रवाल नागरिक अस्पताल में पीएमओ हैं। सीएमओ मंजू कादियान के छुट्टी पर जाने की वजह से शशिप्रभा के पास सीएमओ का चार्ज था। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. मंजू कादियान छुट्टियों के बाद शुक्रवार को कार्यालय आई। लेकिन एक दिन कार्यालय में आने के बाद दोबारा पांच दिनों की छुट्टी चली गई। जिसके चलते एक बार फिर पीएमओ शशिप्रभा सीएमओ का चार्ज संभालेंगी। शिकायतकर्ता को बुलाया है

इस मामले में अभी तक महानिदेशक कार्यालय से कोई पत्र नहीं आया है। संबंधित मामले में शुक्रवार को शुक्रवार को बुलाया गया था। लेकिन उसने सोमवार को आने की बात कही। शिकायतकर्ता के लिखित में शिकायत देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. मंजू शुक्रवार को आई थी। लेकिन दोबारा वो पांच दिन की छुट्टी पर गई हैं।

डॉ. शशिप्रभा अग्रवाल, सीएमओ

chat bot
आपका साथी