सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान शिव की श्रद्धालुओं ने की पूजा

सावन माह के दूसरे सोमवार को मनोकामना पूर्ति के लिए उचाना कलां के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:33 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:33 AM (IST)
सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान शिव की श्रद्धालुओं ने की पूजा
सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान शिव की श्रद्धालुओं ने की पूजा

संवाद सूत्र, उचाना : सावन माह के दूसरे सोमवार को मनोकामना पूर्ति के लिए उचाना कलां के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। सावन माह में पूरे महीने मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने श्रद्धालु आते है। मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना के बाद भजन-कीर्तन, आरती भी की। सोमवार को पूजा-अर्चना सावन के माह में विशेष फलदायी मानी जाती है। भारतेंदू शास्त्री ने कहा कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से मनोकामना पूर्ण होती है। सोमवार की पूजा, व्रत का विशेष महत्व सावन माह में है। उन्होंने कहा कि सावन में बारिश के साथ साथ भक्ति की भी बारिश होती है। यह पूरा माह श्रद्धा का होता है। इसमें लड़कियां भी अच्छे पति की कामना लेकर भोले बाबा का व्रत रखती हैं।

घर-घर सर्वे में 12 लोग बुखार से पीड़ित मिले, खून के सैंपल लैब में भिजवाए

जासं, जींद: स्वास्थ्य कर्मी कोरोना महामारी के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं। बरसात व गर्मी के मौसम मे होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा के नेतृत्व मे स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की भारत नगर, इम्पलाइज कालोनी, चाबरी कालोनी, देवी लाल नगर में घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित रोगों तथा डायरिया, उल्टी दस्त जैसी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। इस दौरान बुखार से पीड़ित 12 मरीजों के खून के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब में भी भिजवाए। अभियान में स्वास्थ्य कर्मी गुरनाम, अमरजीत, देवेन्द्र, ओमप्रकाश, दिनेश, प्रदीप शर्मा, रानी देवी, मुकेश रानी, नीलम, सूरजमुखी, शीला देवी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी