करखाना में 4.22 करोड़ रुपये के विकास कार्यों ने बदली तस्वीर : देशवाल

संवाद सूत्र, सफीदों : विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि नेताओं के कार्यों का तुलनात्मक मूल्यां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:00 AM (IST)
करखाना में 4.22 करोड़ रुपये के विकास कार्यों ने बदली तस्वीर : देशवाल
करखाना में 4.22 करोड़ रुपये के विकास कार्यों ने बदली तस्वीर : देशवाल

संवाद सूत्र, सफीदों : विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि नेताओं के कार्यों का तुलनात्मक मूल्यांकन जरूर होना चाहिए। यह बात उन्होंने शुक्रवार को गांव कारखाना गांव में विकास कार्यो के उद्धाटन पर कही। इस अवसर पर बीडीपीओ पूनम चंदा, पंचायती राज एसडीओ कृष्ण पाटिल व सरपंच रितू देवी ने विधायक का स्वागत किया। विधायक ने ग्राम सचिवालय में पौधरोपण व झाड़ू लगाकर स्वच्छ ग्राम का संदेश दिया। उन्होंने अंबेडकर भवन, गांव की फिरनी व कई पक्की गलियों का उद्धाटन भी किया। देशवाल ने कहा कि गांव में करीब 4.22 करोड़ रुपये की विकास राशि आ चुकी है। अंबेडकर भवन निर्माण और कश्यप व नायक चैपालों के सौंदर्यी करण पर करीब 10 लाख रुपये खर्च हुए। इस मौके पर रणबीर देशवाल, महावीर गुड्डू, समुंदर, दिलबाग कुंडू, सरपंच खेड़ाखेमावती रणबीर, बसीनी सरपंच अमित, सरपंच रोजला गांव कुलदीप, रामनगर गांव से सरपंच अनिल, ऐंचराखुर्द गांव से सरपंच महेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी