स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने वैक्सीन बूथों का किया निरीक्षण

जिले में रविवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:30 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने वैक्सीन बूथों का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने वैक्सीन बूथों का किया निरीक्षण

फोटो-32 जागरण संवाददाता, जींद : जिले में रविवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण उत्सव की शुरुआत हुई। टीकाकरण उत्सव के शुभारंभ पर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. यशपाल सिंह नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां पर अस्पताल के पीपी सेंटर में बनाए गए वैक्सीन बूथ का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। पीपी सेंटर के बाद उन्होंने शहरी एरिया में बनाए गए छह वैक्सीनेशन बूथों पहुंचे। रविवार को चलाए गए छह वैक्सीन बूथ पर 496 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर में 236 लोगों को वैक्सीन लगाई। सिरिंज की क्वालिटी घटिया स्तर की

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए उपलब्ध करवाई गई क्वालिटी पर स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ ने सवाल उठाए हैं। संघ ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर सिरिज की निम्न क्वालिटी के चलते आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया है और अनुरोध किया है कि सरिज के स्टॉक को वापस करवाकर उच्च क्वालिटी की सरिजउपलब्ध करवाई जाए, ताकि वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाया जा सके। स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि 45 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पेरीकोन सरिज विभाग को उपलब्ध करवाई गई है, लेकिन इसी क्वालिटी निन्म स्तर की है। इस सिरिज के पिस्टल की अगली नोक टेढ़ी है। इसके कारण टीका लगाते समय एक तो पिस्टल रुक जाने से वैक्सीन खराब होने का डर बना रहता है, वहीं मरीज को काफी दर्द भी होता है। इससे पहले जिस कंपनी का स्टॉक विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया था, उसकी क्वालिटी अच्छी थी और टीकाकरण करने में स्वास्थ्य कर्मियों को कोई दिक्कत नहीं आ रही थी। इसलिए जन व विभाग के हित में कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के साथ-साथ नियमित टीकाकरण के लिए उपलब्ध करवाई गई इन सीरिज के स्टॉक को वापस लेकर अच्छी क्वालिटी की सिरिज उपलब्ध करवाई जाए, ताकि स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण आसानी से कर सकें।

chat bot
आपका साथी