डिप्टी सीएम ने म्हारा हराभरा उचाना अभियान की त्रिवेणी लगा की शुरूआत

नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग में म्हारा हरा भरा उचाना अभियान की शुरुआत डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने त्रिवेणी लगा कर की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:22 AM (IST)
डिप्टी सीएम ने म्हारा हराभरा उचाना अभियान की त्रिवेणी लगा की शुरूआत
डिप्टी सीएम ने म्हारा हराभरा उचाना अभियान की त्रिवेणी लगा की शुरूआत

संवाद सूत्र, उचाना: नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग में म्हारा हरा भरा उचाना अभियान की शुरुआत डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने त्रिवेणी लगा कर की। एक साथ 60 गांवों में त्रिवेणी इस अभियान के साथ लगाई गई। उचाना में जुलाई, अगस्त, सितंबर में प्रशासन द्वारा 250 त्रिवेणी, पांच हजार फलदार, पांच हजार छायादार पौधे हलके के सभी गांवों में सार्वजनिक जगहों, सरकारी भवनों सहित अन्य जगहों पर लगाए जाएंगे। इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारे प्रदेश की पहचान हरा-भरा हरियाणा के रूप में है। इस पहचान को आगे रखने की जिम्मेदारी हम सबकी बनती है। पेड़-पौधे पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी हैं। एसडीएम राजेश कोथ द्वारा यहां पर एक नई शुरुआत म्हारा हराभरा उचाना अभियान के तहत पौधे लगाने को लेकर की है, जो सराहनीय है। पौधारोपण करने से ही हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती है। बल्कि पौधरोपण करने के बाद हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। पौधे में समय पर पानी देने सहित उसकी देखभाल हमें करनी चाहिए। इस मौके पर विधायक रमनिवास सूरजाखेड़ा, अमरजीत ढांडा, पिरथी नंबरदार, जोरा डूमरखां, प्रो. जगदीश सिहाग, विश्ववीर नंबरदार, भलेराम श्योकंद, अजमेर वकील, वीरेंद्र संदलाना, भूरिया श्योकंद, ओमदत्त डाहोला, वीरेंद्र कौशिक, नंदलाल शर्मा मौजूद रहे। मिल कर लड़ेंगे उप चुनाव

बरोदा उप चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है। बरोदा उप चुनाव भाजपा, जेजेपी मिलकर लड़ेंगे। चुनाव कौन लड़ेगा इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ फैसले ऐसे होते है जिन्हें समय से पहले सार्वजनिक नहीं किया जाता। ये हम दोनों पार्टियों का अंदरूनी फैसला है। उन्होंने कहा कि उचाना को विकास के मामले में पूरे प्रदेश में मॉडल बनाया जाएगा। यहां विकास, रोजगार सहित मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैय्या करवाने में कोई कोर कसर नहीं रहने दी जाएगी। हलके के लोगों का वे ताउम्र अहसानमंद रहेंगे, जिन्होंने हर राजनीति के बुरे से बुरे दौर में हमारा साथ दिया।

chat bot
आपका साथी