उपमुख्यमंत्री आज 8 जिलों की 40 महिला जन प्रतिनिधियों को देंगे स्कूटी

लघु सचिवालय में होगा सम्मान समारोह पंच सरपंच पंचायत समिति व जिला परिषद होंगी शामिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST)
उपमुख्यमंत्री आज 8 जिलों की 40 महिला जन प्रतिनिधियों को देंगे स्कूटी
उपमुख्यमंत्री आज 8 जिलों की 40 महिला जन प्रतिनिधियों को देंगे स्कूटी

लघु सचिवालय में होगा सम्मान समारोह, पंच, सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद होंगी शामिल जागरण संवाददाता, जींद: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को आठ जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित करेंगे। सम्मान समारोह लघु सचिवालय परिसर में होगा। कार्यक्रम में 40 महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीसी डा. आदित्य दहिया ने लघु सचिवालय के सभागार में कई विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक भी बुलाई और जिला परिषद के सीईओ दलबीर सिंह को कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया। ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर अहम भूमिका निभाने वाली भिवानी, चरखी दादरी, जींद, हिसार, फतेहबाद, झज्जर, कैथल तथा सिरसा जिले की महिला पंचों, सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद की 40 सदस्यों को स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा। भूमिका निभाई है। डीसी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने जींद में ही पंचायती राज संस्थाओं की उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देने की घोषणा की थी। समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा। समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। लघु सचिवालय परिसर के मुख्य द्वार के साथ मंच बनाया गया है। कुर्सियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने को ध्यान में रखकर बिछाया गया है।

chat bot
आपका साथी