शिक्षा बोर्ड चेयरमैन को जुर्माना माफ करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया मांग पत्र

संवाद सूत्र, उचाना : फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जींद की अगुवाई में बुधवार को स्कू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:20 PM (IST)
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन को जुर्माना माफ करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया मांग पत्र
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन को जुर्माना माफ करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया मांग पत्र

संवाद सूत्र, उचाना : फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जींद की अगुवाई में बुधवार को स्कूल संचालक बोर्ड चेयरमैन जगबीर ¨सह से हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी में मिले। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा 2016-17 में बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी लगाने के बाद भी ड्यूटी न देने वाले प्राइवेट स्कूलों पर लगाए गए पांच हजार रुपये जुर्माने को माफ करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपा। एसोसिएशन जींद जिला प्रधान राजेश मौण ने बताया कि बोर्ड चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि जो पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है उसको माफ किया जाएगा। एसोसिएशन द्वारा चेयरमैन के समक्ष बोर्ड एग्जामों में प्राइवेट स्कूलों के अध्यापक को सुपरवाइजर के साथ-साथ सुप¨रटेंडेंट बनाने, आठवीं की बोर्ड की परीक्षा को दोबारा से शुरू करने ताकि शिक्षा का स्तर बढ़े की मांग भी मांग पत्र देकर की गई। इस मौके पर बलजीत काकड़ोद, भूपेंद्र गिल, प्रताप डूमरखां, अनिल डोहाना खेड़ा, विनोद पानू जुलाना, सत्यवान नेहरा, मनधीर कौशिक, सतपाल जागलान, सत्यवान नरवाना, धर्मबीर थुआ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी