एसएसपी कार्यालय के सामने रातभर धरने पर रही महिला, दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई: एसएसपी

दुष्कर्म पीड़िता मांग रही न्याय दिन में पुलिस की तैनाती के बावजूद अधिवक्ता की कार ने मारी टक्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:50 AM (IST)
एसएसपी कार्यालय के सामने रातभर धरने पर रही महिला, दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई: एसएसपी
एसएसपी कार्यालय के सामने रातभर धरने पर रही महिला, दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई: एसएसपी

दुष्कर्म पीड़िता मांग रही न्याय: दिन में पुलिस की तैनाती के बावजूद अधिवक्ता की कार ने मारी टक्कर

ससुरालजनों पर दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दो दिन से धरने पर बैठी है महिला जागरण संवाददाता, जींद : ससुराल पक्ष के लोगों पर दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दो दिन से एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी महिला को शुक्रवार दोपहर को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। वीरवार को दोपहर एक बजे महिला धरने पर बैठी थी। पूरी रात उसने एसपी दफ्तर के सामने खुले में गुजारी। कार की टक्कर लगने से घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। महिला का आरोप है जब वह धरने पर बैठी हुई थी तो उस समय आसपास पुलिस कर्मी तैनात थे, बावजूद इसके कार चालक उसको टक्कर मार गया। पुलिस का कहना है कार चालक अधिवक्ता है। कोर्ट से वापस लौटते समय उसने महिला को टक्कर मारी है। अधिवक्ता की गाड़ी को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस पर मिलीभगत करने के आरोप

अस्पताल में दाखिल महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस के उच्च अधिकारी मिलीभगत करके उसके आरोपित ससुरालजनों को बचाने में लगे हुए हैं। उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। बावजूद इसके लिए पुलिस ने उसके ससुराल के लोगों को दहेज के मामले में गिरफ्तार करके जमानत पर छोड़ दिया। लेकिन वह दहेज की मांग की नहीं बल्कि दुष्कर्म करने वाले उसके चाचा ससुर, पति सहित नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। जबकि उसके ससुराल वाले लगातार उसको धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। वह वीरवार दोपहर से धरने पर बैठी हुई थी, लेकिन उच्च अधिकारियों ने उससे बात तक नहीं की है। जब तक दुष्कर्म के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है वह यहां से धरने से नहीं हटेगी। डीआइजी बोले: दिल्ली में हुआ दुष्कर्म, वहां की पुलिस करेगी कार्रवाई

डीआइजी ओपी नरवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महिला का परिवार व ससुराल वाले दिल्ली में रहते हैं, लेकिन उसका पैतृक गांव जिले में है। एक जून को महिला के साथ घटना हुई और 19 जून को दिल्ली के बवाना थाने में ससुराल के नौ लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया हुआ है। जहां पर मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज हुए है, लेकिन वहां पर उसने दुष्कर्म के कोई आरोप नहीं लगाए। इसके बाद 24 सितंबर को जुलाना थाने में शिकायत दी और वहां पर ससुरालजनों पर दहेज मांगने, मारपीट, धमकी व दुष्कर्म के आरोप लगाए। महिला ने बताया कि दुष्कर्म उसके साथ दिल्ली में हुआ है। इसलिए पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और उसके ससुराल पक्ष के लोगों को दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला ने दुष्कर्म की वारदात को दिल्ली बताया है, इसलिए दिल्ली पुलिस को इसके बारे में लिखा है, लेकिन महिला इस बात पर अड़ी हुई है कि दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की जाए, लेकिन दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई दिल्ली पुलिस करेगी। महिला की डीएसपी पुष्पा खत्री व महिला थाना पुलिस ने कई बार काउंसलिग कर ली, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। वकील बोला, अचानक आ गया चक्कर

महिला को टक्कर मारने वाली गाड़ी को अधिवक्ता कुलबीर चला रहा था। जब वह एसएसपी कार्यालय के सामने पहुंचा तो वहां पर काफी पुलिस तैनात थी और वह गाड़ी को चलाते हुए उनकी तरफ देखने लगा। इसी दौरान सड़क के बीच में धरने पर बैठी महिला को टक्कर लग गई। जब पुलिस ने अधिवक्ता को पकड़ा तो उसने बताया कि अचानक ही उसे चक्कर आ गया और गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया। महिला व उसके परिवार के लोगों पर भी दिल्ली में मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार 19 जून को महिला द्वारा बवाना थाने में छेड़छाड़, मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद महिला व उसके मायका पक्ष के लोग उसके ससुराल में गए थे। जहां पर उनके बीच में झगड़ा हो गया था। उसके बाद महिला के पति ने बवाना थाने में महिला, उसकी मां, भाई, पिता सहित अन्य के खिलाफ मारपीट, धमकी देने का मामला दर्ज करवाया हुआ है। हालांकि बवाना थाना पुलिस ने दोनों ही मामलों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

chat bot
आपका साथी