डिवाइडर हटाने के लिए डीसी से मिले लोग

जींद सफीदों रोड से डिवाइडर हटाने की मांग के लिए व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अन्ना टीम सदस्य सुनील वशिष्ठ डीसी डा. आदित्य दहिया से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:54 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:22 AM (IST)
डिवाइडर हटाने के लिए डीसी से मिले लोग
डिवाइडर हटाने के लिए डीसी से मिले लोग

जागरण संवाददाता, जींद: सफीदों रोड से डिवाइडर हटाने की मांग के लिए व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अन्ना टीम सदस्य सुनील वशिष्ठ डीसी डा. आदित्य दहिया से मिले। सुनील वशिष्ठ साइकल यात्रा के माध्यम से फेसबुक पर लाइव कर शहर की सभी प्रमुख सड़कों की समस्या उठा रहे हैं। अन्ना टीम और सफीदों रोड व्यापारिक प्रतिनिधियों ने अटल पार्क के पास सेक्टर आठ के मोड़ से शहीद राजगुरु चौक तक के डिवाइडर हटवाने की मांग करते हुए कहा कि सफीदों रोड की चौड़ाई 44 फीट है। इसमें से 12 फीट नाले में निकल जाता है। बची हुई 32 फीट सड़क के बीच में डिवाइडर रखने से दोनों तरफ एक-एक गाड़ी खड़ी होने पर बेहद तंग रास्ता बचता है। जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सुनील वशिष्ठ ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद अन्ना टीम ने सीएम विडो पर शिकायत की थी। जिसमें पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने स्वयं जबाव दिया था कि डिवाइडर को नीचा कर कोलतार की सड़क बनाई जाएगी। मार्केट के दुकानदारों ने डीसी से डिवाइडर को हटाने और डिवाइडर को नीचा करने की मांग की। इस अवसर पर सफीदों रोड से अनिल बंसल, रघुबीर भारद्वाज, अशोक जामनी, मुकेश सैनी, रामनिवास जांगड़ा और अन्ना टीम से महाबीर हिदू उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी