मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना के तहत 31 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

संवाद सूत्र सफीदों मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी-फसल मेरा ब्योरा योजना के तहत रजिस्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:01 AM (IST)
मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना के तहत 31 तक होंगे रजिस्ट्रेशन
मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना के तहत 31 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

संवाद सूत्र, सफीदों : मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी-फसल मेरा ब्योरा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसे लेकर सफीदों एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उक्त योजनाओं के अंतर्गत फसलों के पंजीकरण करवाने का समय किसानों की सुविधा के लिए बढ़ाया गया है। केवल पंजीकृत किसान ही फसल विविधीकरण योजना 2021 के तहत सरकार द्वारा प्रदत लाभ के पात्र होंगे। इस योजना के तहत धान की फसल की जगह कपास, मक्का, उड़द, पशु-चारा व सब्जियों की फसलों की बिजाई करने पर किसान को सात हजार रुपये तथा बाजरा की फसल के स्थान पर मूंग व अरहर की फसल बोने पर प्रति एकड़ चार हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य फसल विविधीकरण के साथ-साथ पानी के अत्यधिक दोहन को रोकना भी है। डा. आनंद ने अधिकारियों को कहा कि उक्त दोनों योजनाओं में पंजीकरण के लिए किसानो को जागरूक किया जाए और गांव-गांव में मुख्य जगह विशेषकर सीएससी केंद्रों के माध्यम से फ्लैक्स और पंपलेट व दूसरे माध्यमों से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। किसानों को बताया जाए कि मेरा पानी मेरी विरासत पंजीकरण के लिए कृषि भूमि फसल का नाम, बैंक खाता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा पैन कार्ड जैसे दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करें। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा सफीदों, नायब तहसीलदार इंदर सिंह पिल्लूखेड़ा, डा. सुभाष बीईओ पिल्लूखेड़ा, वजीर सिंह एडीओ सफीदों, अनिल अहलावत टीए व कृषि विभाग के सुपरवाइजर तथा सभी पटवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी