क्रेच वर्कर्स यूनियन ने बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

क्रेच वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने बुधवार को बीडीपीओ को मांगों का ज्ञापन सौंपा। यूनियन की जिला प्रधान अनीता ने बताया कि जींद जिले में कौन-कौन सी क्रेच वर्कर्स एवं हेल्पर्स का रोजगार बहाल करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:42 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:42 AM (IST)
क्रेच वर्कर्स यूनियन ने बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
क्रेच वर्कर्स यूनियन ने बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

जासं, जींद : क्रेच वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने बुधवार को बीडीपीओ को मांगों का ज्ञापन सौंपा। यूनियन की जिला प्रधान अनीता ने बताया कि जींद जिले में कौन-कौन सी क्रेच वर्कर्स एवं हेल्पर्स का रोजगार बहाल करते हुए कितने क्रेच केंद्रों को खुलवाया जा चुका है, विभाग इस बारे में स्पष्ट जानकारी दे।

विभाग के आदेशों की अनुपालन करते हुए क्रेच वर्कर्स ने केंद्रों को खोलने के लिए ढाई महीने से जो मकान किराए पर ले रखे हैं, उनसे एडवांस में ही किराया लिया जा रहा है। अगर मकान का किराया देने से मना करते हैं तो मकान मालिक मकान खाली करने की धमकी देने लगते हैं। इसलिए विभाग द्वारा इन क्रेच केंद्रों को सयम पर किराया मिलना चाहिए। क्रेच केंद्रों के बच्चों का राशन उपलब्ध करवाया जाए। क्रेच केंद्रों को आंगनबाड़ी के राशन के बजाय क्रेच का खुद का राशन उपलब्ध करवाया जाए, जो केंद्र सरकार से जारी हो रहा है।

chat bot
आपका साथी