गोतस्करी रोकने के लिए एसएचओ से मिले गोभक्त

गऊसेवा दल के कार्यकर्ता प्रधान अजय माहला के नेतृत्व में सिटी थाना प्रभारी मनोज कुमार से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:15 AM (IST)
गोतस्करी रोकने के लिए एसएचओ से मिले गोभक्त
गोतस्करी रोकने के लिए एसएचओ से मिले गोभक्त

संवाद सूत्र, सफीदों: गऊसेवा दल के कार्यकर्ता प्रधान अजय माहला के नेतृत्व में सिटी थाना प्रभारी मनोज कुमार से मिले और उनसे गोतस्करी रोकने में सहयोग की अपील की। अजय मालहा ने कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो चुका है तथा कुछ दिनों बाद धुंध पड़नी भी शुरू हो जाएगी। धुंध के दौरान गोतस्कर हथियारबद्ध होकर अक्सर गोवंश को गाड़ियों में भरकर ले जाते हैं तथा गोभक्तों पर भी फायरिग कर देते हैं। ऐसे में गोवंश तस्करी रोकने के लिए पुलिस का सहयोग अति आवश्यक है। सिटी थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने कहा गोभक्तों के पास कोई सूचना आती हो या किसी गाड़ी पर शक हो तो वे पुलिस को तुरंत सूचित करें। गोरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी