सड़क हादसे में अदालत के प्रोसेसर सर्वर की मौत

गांव रामराय और गुलकनी के बीच सड़क हादसे में एक की मौत।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:35 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:35 AM (IST)
सड़क हादसे में अदालत के प्रोसेसर सर्वर की मौत
सड़क हादसे में अदालत के प्रोसेसर सर्वर की मौत

फोटो- 7

जागरण संवाददाता, जींद : गांव रामराय और गुलकनी के बीच सड़क हादसे में अदालत के प्रोसेसर सर्वर की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया।

सफीदों निवासी संतोष (42) जिला मुख्यालय अदालत में प्रोसेसर सर्वर के पद पर कार्यरत था, जिसका कागजी कार्रवाई का काम होता है। वीरवार देर शाम को संतोष बाइक पर सवार होकर हिसार की तरफ जा रहा था। रामराय गांव के पास संतोष की बाइक एक लोडिड ट्रॉली से जा टकराई। इसमें संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान हो पाई। सदर थाना पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी