टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में लगी 9176 लोगों को वैक्सीन, आज 48 जगहों पर टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग को लगातार वैक्सीन की एलोकेशन उपलब्ध होने के चलते टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने लगी है। शुक्रवार को एक ही दिन में 9176 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:20 AM (IST)
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में लगी 9176 लोगों को वैक्सीन, आज 48 जगहों पर टीकाकरण
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में लगी 9176 लोगों को वैक्सीन, आज 48 जगहों पर टीकाकरण

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य विभाग को लगातार वैक्सीन की एलोकेशन उपलब्ध होने के चलते टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने लगी है। शुक्रवार को एक ही दिन में 9176 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई। टीकाकरण का आंकड़ा साढ़े तीन लाख का पार कर गया है और पिछले पांच दिन में 25994 लोगों को वैक्सीन लगी है। शनिवार को भी जिले भर के 48 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

शुक्रवार को 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर अभियान चलाते हुए 9176 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें दो हेल्थ वर्कर को पहली व चार को दूसरी डोज, 18 से 44 आयु वर्ग के 4462 लोगों को पहली और 813 को दूसरी डोज लगी। 45 से 60 आयु वर्ग के 979 लोगों को पहली ओर 1361 लोगों को दूसरी, 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 453 लोगों को पहली और 1102 लोगों को दूसरी डोज लगी। अब तक कुल 350757 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें से 288776 को पहली तथा 61981 को दूसरी डोज लग चुकी है। डा. नवनीत ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि अक्टूबर माह तक जिले को वैक्सीनेट कर दिया जाए। इस सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक विभाग ने 25994 लोगों को वैक्सीनेट किया है। इसमें 16344 लोगों को पहली तथा 9590 लोगों को दूसरी डोज लगी है।

आज इन स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर लगवा सकते हैं वैक्सीन

शनिवार को विभाग द्वारा 48 जगहों पर वैक्सीनेशन लगाने का काम किया जाएगा। इनमें पीपीसी जींद-2, पीपीसी जींद, रिटोली, भूरायण, सिवानामाल, मोरखी, भम्भेवा, लुदाना, उचाना सीएचसी-2, उचाना सीएचसी-2, यूपीएचसी-1, यूपीएचसी-2, एसएचएच नरवाना, एसडीएच नरवाना, मलिकपुर, एसडीएच सफीदों, अमरगढ़, जुलाना, ईगराह, सिरसाखेड़ी, किनाना, धमतान, ढाबी टेकसिंह, धरौदी, निडाना के स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

पिछले पांच दिनों का वैक्सीनेशन के आंकड़े

तारीख -कुल वैक्सीन

26 जुलाई -3147

27 जुलाई -2713

28 जुलाई -3178

29 जुलाई -7780

30 जुलाई -9176

जयराम अस्पताल में 330 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, नरवाना : सिद्धी विनायक सेवा समिति के तत्वावधान में जयराम अस्पताल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ संस्था के प्रधान कैलाश सिगला द्वारा किया गया। कैंप में 330 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। संस्था प्रधान कैलाश सिगला और सलाहकार देवीराम गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इस मौके पर उपप्रधान राकेश शर्मा, जयपाल बंसल, पवन मित्तल, सतीश बंसल, विनोद मंगला, राजकुमार बंसल, विशुल गर्ग मौजूद रहे।

हथवाला गांव में लगा वैक्सीनेशन कैंप

जुलाना के विवेकानंद ग्रामीण युवा संगठन द्वारा हथवाला गांव में शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा कैंप लगाया गया। 100 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। कैंप में पहुंचे भाजपा के जुलाना मंडल के अध्यक्ष सतीश सांगवान ने बताया कि लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह था।

वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता को लेकर एसडीएम ने किए गांवों के दौरे

संवाद सूत्र, सफीदों : कोविड टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सफीदों के एसडीएम आइएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को उपमंडल के गांव कालवा, जामनी, भुरायण व भागखेड़ा का दौरा किया। उनके साथ बीडीपीओ पिल्लूखेड़ा शक्ति सिंह, कालवा गांव के निवर्तमान सरपंच दलबीर, सीएचसी कालवा के डा. अरूण, डा. कपिल जैन, पीएचसी रजाना से हरिओम, भागखेड़ा से निर्वतमान सरपंच किरण देवी, रोहताश, प्रेम, रामधारी, रामफल, सतपाल, बनारसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी