2444 लोगों को लगी वैक्सीन, आज 48 जगह पर चलेगा वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को 2444 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमे 1411 लोगों को पहली डोज और 1033 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:48 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:48 AM (IST)
2444 लोगों को लगी वैक्सीन, आज 48 जगह पर चलेगा वैक्सीनेशन
2444 लोगों को लगी वैक्सीन, आज 48 जगह पर चलेगा वैक्सीनेशन

जासं, जींद : स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को 2444 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमे 1411 लोगों को पहली डोज और 1033 लोगों को दूसरी डोज दी गई। रविवार को न तो हेल्थ वर्कर और न ही फ्रंटलाइन वर्कर को कोई भी डोज लगी। 18 से 44 आयु वर्ग के 1070 लोगों को पहली और 453 लोगों को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 217 लोगों को पहली और 350 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 124 लोगों को पहली और 230 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत सिंह ने बताया कि अबतक जिले में 356345 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 292241 लोगों को पहली और 64104 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिलाभर में सोमवार को 98 जगह पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इससे हम कोरोना को मात दे सकते हैं। इसके अलावा हमें और भी सावधानियां बरती होंगी।

आज 48 जगह पर होगा वैक्सीनेशन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि सोमवार को जिले में 48 जगह पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इसमें पीपी सेंटर जींद, पीसी सेंटर दो, धनौरी, नेपेवाला, गढ़ी, पीपलथा, कोयल, नरवाना, बुआना, रधाना, आसन, किशनपुरा, निडानी, सिधवीखेड़ा, बराह कलां, बराह खुर्द, कलौदा कलां, उझाना, सफीदों, जुलाना, छातर, मांडी कलां, संडील, कालवा, दनौदा कलां, बड़ौदा, घोघड़ियां, पाजू कलां, ढाठरथ, सिवाह, उचाना पीएचसी एक, दो, जिलवाना खुर्द, रिटौली, बुहराण, बुढाखेड़ा, सिवानामाल, मोरखी, भंभेवा, लुदाना, रामराये, राजपुरा, ईगराह, कंडेला, निर्जन, डाहौला, बधाना में वैक्सीनेशन चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी