कोरोना तांडव नाटक का किया मंचन

जींद में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं सरस्वती कला मंच जुलाना के संयुक्त तत्वावधान में दीवान बालकृष्ण रंगशाला में कोरोना तांडव का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 09:25 AM (IST)
कोरोना तांडव नाटक का किया मंचन
कोरोना तांडव नाटक का किया मंचन

जासं, जींद : कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं सरस्वती कला मंच जुलाना के संयुक्त तत्वावधान में दीवान बालकृष्ण रंगशाला में कोविड-19 विषय पर आधारित नाटक कोरोना तांडव और वैक्सीन का मंचन किया गया। कार्यक्रम में नगराधीश दर्शन यादव मुख्य अतिथि शिरकत की और राष्ट्रीय युवा अवार्डी सुभाष ढिगाना, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राज कुमार गोयल, समाजसेवी विक्रांत गिल भी मौजूद रहे। रविशंकर शर्मा द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस नाटक में कलाकारों ने लाकडाउन के समय और कोरोना काल में आम लोगों को हुई परेशानी बारे, आर्थिक तौर से परेशानी के दौर में गुजर रहे आमजन को, कोरोना योद्धाओं और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्य का कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से चरित्र चित्रण किया। मुख्य अतिथि दर्शन यादव ने कहा कि कोरोना काल के चलते और लाकडाउन के चलते जिन हालातों में आवाम को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा और किस तरह से उन हालातों पर कोरोना योद्धाओं और समाजसेवी संस्थाओं ने आमजन की हर समस्या को सुलझाने का जो प्रयास किया, वह अत्यंत सराहनीय रहा और हम सब कोरोना महामारी को काबू करने में सफल रहे।

chat bot
आपका साथी