ठेकेदार ने किया काम बंद, शहर में लगे कूड़े के ढेर

शहर में डोर टू डोर कूड़े का उठान और मुख्य मार्गों की सफाई का काम बंद हो गया है। सफाई का ठेका पिछले साल 23 दिसंबर को खत्म हो चुका है। उसके बाद नया ठेका होने तक दो माह के लिए पुराने ठेकेदार की बढ़ाई ठेका अवधि 23 फरवरी को पूरी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:40 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:40 AM (IST)
ठेकेदार ने किया काम बंद, शहर में लगे कूड़े के ढेर
ठेकेदार ने किया काम बंद, शहर में लगे कूड़े के ढेर

जागरण संवाददाता, जींद : शहर में डोर टू डोर कूड़े का उठान और मुख्य मार्गों की सफाई का काम बंद हो गया है। सफाई का ठेका पिछले साल 23 दिसंबर को खत्म हो चुका है। उसके बाद नया ठेका होने तक दो माह के लिए पुराने ठेकेदार की बढ़ाई ठेका अवधि 23 फरवरी को पूरी हो गई। लेकिन अभी तक नया टेंडर अलॉट नहीं हुआ है। इसकी फाइल मुख्यालय गई हुई है। नगर परिषद ने पुराने ठेकेदार से 15 दिन और काम कराने की अनुमति मांगी थी। लेकिन ये अनुमति नहीं मिली। जिसके चलते ठेकेदार ने वीरवार से काम बंद कर दिया। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वहीं डोर टू डोर कूड़ा लाने का काम बुधवार से बंद है। अगर जल्द नही नया टेंडर अलॉट नहीं होता या फिर पुराने ठेकेदार की ठेका अवधि बढ़ाने की अनुमति नहीं मिलती, तो शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ेगी। जिसका असर मार्च में होने वाले स्वच्छता सर्वे भी पर भी पड़ सकता है। सफाई ठेकेदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वीरवार को पूरी तरह से काम बंद कर दिया है। मंजूरी मिलने तक उसके कर्मचारी काम नहीं करेंगे। वहीं इस मामले में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी डा. एसके चौहान का कहना है कि नया टेंडर अलॉट करने के लिए फाइल मुख्यालय गई हुई है। पुराने ठेकेदार से 15 दिन और काम कराने की अनुमति के लिए भी उच्च अधिकारियों को लिखा हुआ है। ठेके पर ये काम होता है

डोर टू डोर जाकर ठेकेदार की गाड़ियां कूड़ा लेकर आती हैं। शहर में विभिन्न प्वाइंटों से कूड़ा उठाकर डंपिग साइट पर पहुंचाने, मुख्य मार्गों व बाजारों में सफाई का काम भी ठेकेदार से कराया जाता है। वहीं नगर परिषद के सफाई कर्मी कालोनियों के अंदर सफाई करते हैं। नगर परिषद के पास कच्चे व पक्के लगभग 210 कर्मचारी हैं। जबकि आबादी के हिसाब से शहर में 450 से ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत है। कर्मचारियों की कमी के कारण कालोनियों में भी रूटीन में सफाई नहीं हो पाती है। नया टेंडर अलॉट करने की मुख्यालय भेजी हुई है फाइल

सफाई के ठेके के लिए नगर परिषद ने पिछले माह टेंडर मांगे थे। पांच एजेंसियों ने बिड भरी थी। जिनमें से सबसे कम रेट श्री श्याम एसोसिएट एजेंसी के थे। जिसने 2288 रुपये प्रति टन कूड़ा के रेट दिए हुए हैं। इस एजेंसी को टेंडर अलॉट करने के लिए नगर परिषद ने जिला नगर आयुक्त के माध्यम से मुख्यालय फाइल भेजी हुई है। लेकिन मुख्यालय से अभी तक मंजूरी नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी