सीएमओ के खिलाफ 45वें दिन भी जारी रहा सर्वकर्मचारी संघ का धरना

जागरण संवाददाता, जींद सर्व कर्मचारी संघ की ओर से सिविल सर्जन के खिलाफ धरना बुधवार को 45वे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:20 PM (IST)
सीएमओ के खिलाफ 45वें दिन भी जारी रहा सर्वकर्मचारी संघ का धरना
सीएमओ के खिलाफ 45वें दिन भी जारी रहा सर्वकर्मचारी संघ का धरना

जागरण संवाददाता, जींद

सर्व कर्मचारी संघ की ओर से सिविल सर्जन के खिलाफ धरना बुधवार को 45वें दिन भी जारी रहा। संघ का आरोप है कि सीएमओ द्वारा नियमों के विरुद्ध जाकर 790 नवनियुक्त कर्मियों को मेडिकल के लिए 71 किलोमीटर दूर अग्रोहा के चक्कर, सेना व अ‌र्द्ध सैनिक बलों के लिये अपील का मेडिकल प्रमाण पत्र से इंकार करने, आउटसोर्सिंग के तहत लगे कर्मियों का ईपीएफ का लाखों रुपये डकारने वाले ठेकेदार को संरक्षण देने, डॉक्टर होने के बावजूद न स्वयं मरीज देखना और न ही अपनी डॉ. पत्नी को मरीज देखने देना, चार डॉक्टरों की नियुक्ति नागरिक हस्पताल जींद में कर रखी है। अतिरिक्त चार्ज के नाम पर उन्हें मरीज नहीं देखने से वंचित रखने, मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना का बजट नियमानुसार नागरिक हस्पताल को देने की बजाय स्वयं खर्च करने आदि अनियमितताओं व पद के दुरुपयोग की तबादले के बाद प्रशासनिक जांच की मांग को लेकर उनका धरना चल रहा है। बुधवार को धरने की अध्यक्षता रघबीर खटकड़ ब्लॉक प्रधान भवन निर्माण कर्मचारी संघ ने की। धरने के समापन पर बोलते हुए सीटू के नेता व विकलांग संघ के राज्य उप प्रधान कपूर ¨सह ने घोषणा की है कि सीएमओ के तबादले व उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर 28 नवम्बर को किये जाने वाले प्रदर्शन में उनके संगठन के हजारों लोग भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी