कांग्रेस ने सिर्फ गुटबाजी रोकने के लिए रणदीप को टिकट दी : अभय

इनेलो नेता अभय चौटाला ने बृहस्पतिवार को गांव ढांडा खेड़ी, ईटल, जाजवान, जलालपुर खुर्द, जलालपुर कलां, ईक्कस, और जुलानी आदि गांवों में पार्टी उम्मीदवार के साथ चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 02:18 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 02:18 AM (IST)
कांग्रेस ने सिर्फ गुटबाजी रोकने के लिए रणदीप को टिकट दी : अभय
कांग्रेस ने सिर्फ गुटबाजी रोकने के लिए रणदीप को टिकट दी : अभय

जागरण संवाददाता, जीद : इनेलो नेता अभय चौटाला ने बृहस्पतिवार को गांव ढांडा खेड़ी, ईटल, जाजवान, जलालपुर खुर्द, जलालपुर कलां, ईक्कस, और जुलानी आदि गांवों में पार्टी उम्मीदवार के साथ चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उनके साथ विधायक परमेंद्र ढुल और बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति भी थे।

अभय चौटाला ने रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि 30 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने पहली बार यह देखा है कि एक विधायक ही विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है। इससे साफ है कि कांग्रेस और उसके उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला जींद की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रहे हैं। रणदीप को कांग्रेस ने केवल इसलिए चुनावी मैदान में उतारा है, ताकि कांग्रेस की गुटबाजी जींद में उजागर न हो। सुरजेवाला का जींद से कोई सरोकार नहीं रहा। बाहर के लोग उनका चुनाव लड़ रहे हैं।

अभय चौटाला ने कहा कि जिस सुरजेवाला ने सवा 4 साल में एक बार भी कैथल की आवाज विधानसभा में नहीं उठाई, उससे जींद के लोगों को कोई उम्मीद नहीं लगानी चाहिए। चुनाव के बाद रणदीप सुरजेवाला जींद के लोगों के फोन भी नहीं उठाएगा, क्योंकि उसका मोबाइल नंबर ही बदल जाएगा।

अभय ने कहा कि जल्द ही इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला जींद के चुनावी अभियान में आकर यह कहेंगे कि दुष्यंत व दिग्विजय से उनका कोई वास्ता नहीं है। इनेलो सुप्रीमो पार्टी उम्मीदवार उमेद रेढू को अपना बेटा और पोता बताएंगे। उमेद रेढू के लिए युवा इनेलो नेता अर्जुन और कर्ण चौटाला ने वीरवार को जींद शहर में बाजारों व कॉलोनियों का दौरा किया।

chat bot
आपका साथी