सुरजेवाला ने डॉक्टरों को दी 120 पीपीई कीट

कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला व कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों की सेवा को देखते हुए नरवाना में नागरिक अस्पताल प्राइवेट अस्पताल प्राइवेट क्लीनिक में जाकर सजग प्रहरी डॉक्टरों को 120 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट सोडियम हाईपोक्लोराइट का सफाई सॉल्यूशन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 09:32 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:32 AM (IST)
सुरजेवाला ने डॉक्टरों को दी 120 पीपीई कीट
सुरजेवाला ने डॉक्टरों को दी 120 पीपीई कीट

संवाद सूत्र, नरवाना : कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला व कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों की सेवा को देखते हुए नरवाना में नागरिक अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, प्राइवेट क्लीनिक में जाकर सजग प्रहरी डॉक्टरों को 120 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट, सोडियम हाईपोक्लोराइट का सफाई सॉल्यूशन दिया। सुरजेवाला ने नागरिक हस्पताल से शुरुआत की, जहां एसएमओ डॉ. देवेंद्र बिदलिश को 20 पीपीई किट तथा उझाना सीएचसी को 10 पीपीई किट दी। रणदीप ने कहा कि कोरोना महामारी में डॉक्टरों, नर्सों व अन्य स्टाफ के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। रणदीप ने कहा कि कांग्रेस द्वारा समय-समय पर पीपीई किट दी जाएंगी। इस अवसर पर बृजेंद्र सुरजेवाला, जियालाल गोयल, ईश्वर दनौदा, कैलाश सिगला, भारतभूषण गर्ग, रामपाल उझाना, राजू पार्षद, रोहताश सिगला, संजीव धमतान, धौला नैन, सतबीर दबलैन, दिलबाग लौन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी