खेलों से मिलती है अनुशासन की सीख : ढिल्लो

बड़ौदा के सीआर हाई स्कूल में प्राइवेट स्कूल फेडरेशन उचाना द्वारा करवाए गए खेलों में विजेता खिलाड़ियों का सरस्वती पब्लिक स्कूल घोघड़ियां में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:30 AM (IST)
खेलों से मिलती है अनुशासन की सीख : ढिल्लो
खेलों से मिलती है अनुशासन की सीख : ढिल्लो

संवाद सूत्र, उचाना : बड़ौदा के सीआर हाई स्कूल में प्राइवेट स्कूल फेडरेशन उचाना द्वारा करवाए गए खेलों में विजेता खिलाड़ियों का सरस्वती पब्लिक स्कूल, घोघड़ियां में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में प्राचार्य जगफूल ढिल्लों ने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों को प्रतिस्पर्धा और अनुशासन के बारे में पता चलता है। वीरेंद्र बूरा ने बताया कि उनके स्कूल के साहिल बूरा ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम, अंडर-11 कबड्डी में द्वितीय, लड़कियों की टीम ने भी द्वितीय, अंडर-17 में तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 कबड्डी व रस्साकसी में भी स्कूल तीसरे नंबर पर रहा। सम्मान समारोह में रघुबीर बूरा, जगबीर पांचाल, सुरेश शर्मा, सुनीता शर्मा, ज्योति खटकड़, अंजू बूरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी