बाल बलिदान दिवस घोषित कराने के लिए समिति गठित

बाल बलिदान दिवस घोषित कराने के लिए शहर की संस्थाओं ने 31 सदस्यीय बाल शौर्य सम्मान समिति का गठन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 08:51 AM (IST)
बाल बलिदान दिवस घोषित कराने के लिए समिति गठित
बाल बलिदान दिवस घोषित कराने के लिए समिति गठित

जागरण संवाददाता, जींद: बाल बलिदान दिवस घोषित कराने के लिए शहर की संस्थाओं ने 31 सदस्यीय बाल शौर्य सम्मान समिति का गठन किया। डीएवी पब्लिक स्कूल में जैन सभा के अध्यक्ष पीसी जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पास किए गए।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश धर्म पर बलिदान होने वाले बालकों की स्मृति में बाल बलिदान दिवस सरकार द्वारा घोषित किया जाए। इसके लिए सभी स्कूल और सामाजिक संस्थाएं जोरदार अभियान चलाएं। बैठक का संयोजन करते हुए डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने अब तक के प्रयासों की चर्चा की तथा बताया कि 15 अगस्त से 101 पत्र प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को प्रतिदिन भेजे जा रहे हैं, जो गुरु गोविद सिंह के साहबजादों के शहीदी दिवस 26 दिसंबर तक निरंतर भेजे जाएंगे। 26 दिसंबर को बाल बलिदान दिवस के रूप में विशाल कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यकारिणी बनाने का अधिकार सभा के अध्यक्ष पीसी जैन को दिया। उन्होंने डा. धर्मदेव विद्यार्थी का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया। समिति के शेष अधिकारियों का चयन 29 अगस्त को किया जाएगा। यह भी निर्णय हुआ कि देश धर्म पर बलिदान होने वाले बालकों की कहानियों की डा. धर्मदेव विद्यार्थी द्वारा लिखित पुस्तक सहित सभी संस्थाओं की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को दिया जाए।

ये संस्थाएं अभियान में होंगी शामिल

बैठक में गुरुद्वारा सिंह सभा, सुखमणि साहब सेवा सोसाइटी, पंजाबी सभा, गुरुनानक दरबार, असमर्थ महिला कल्याण सभा, ब्राह्मण सभा, टीम अन्ना, युवा मित्र मंडल, हेल्प-ए-मिशन, भारत गोसेवक समाज, धर्म संस्थानम, रंगमंच समिति, आर्य समाज डीएवी पब्लिक स्कूल, सीनियर सिटीजन फोरम, सिटी रेजिडेंस जींद, जैन सभा, शहीद मदनलाल ढींगरा समिति, पतंजलि योग समिति, योग एसोसिएशन, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास इत्यादि प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।

इनमें प्रमुख रूप से राम निवास शर्मा, कालूराम शर्मा, ज्ञानानंद, अनिल बंसल, चंद्रभान, जोगिदर सिंह पाहवा, टहल सिंह विर्क, सुभाष चंद्र धींगड़ा, सुनील वशिष्ठ, शिव कुमार गौतम, दिलीप चहल, नकुल शर्मा, महावीर सिंह, हरमीत सिंह, मनोज बुद्धिराजा, राजकुमार अग्रवाल, सूर्य देव आर्य, रमेश कुमार, सुभाष ढिगाना, विजय पाल सिंह, जसवीर सिंह, प्रवीण कुमार, राम अवतार, सुरेश कुमार, प्रदीप सिंह, सुजाता शर्मा, सीमा शर्मा, गीता नंदलाल, रूबी देवी, अनु वालिया आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी