27 अक्टूबर को सीएम मनोहर लाल करेंगे नए बस अड्डे का उद्घाटन

-शहर में जाम से मिलेगी मुक्ति दशकों पुरानी मांग हुई पूरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:30 AM (IST)
27 अक्टूबर को सीएम मनोहर लाल करेंगे नए बस अड्डे का उद्घाटन
27 अक्टूबर को सीएम मनोहर लाल करेंगे नए बस अड्डे का उद्घाटन

-शहर में जाम से मिलेगी मुक्ति, दशकों पुरानी मांग हुई पूरी

जागरण संवाददाता, जींद : पिडारा के पास बने नए बस अड्डे का 27 अक्टूबर को सीएम मनोहर लाल डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे। नए बस अड्डे के शुरू होने के बाद शहर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। सभी रोडवेज और प्राइवेट बसें नए बस अड्डे पर से ही चलनी शुरू हो जाएंगी। लोगों की दशकों की मांग अब पूरी होने जा रही है। उद्घाटन को लेकर रोडवेज प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। साल 2013 में तत्कालीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में पिडारा के पास नए बस अड्डे की घोषणा की गई थी। 2015 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। हालांकि इसकी डेडलाइन 31 मई, 2020 थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसका निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया। अब आकर इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ है। बस अड्डे के निर्माण पर 32 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। नए बस अड्डे के प्रथम तल पर महाप्रबंधक कार्यालय, चालक-परिचालकों के लिए डोर मैटरी जैसी सुविधाएं रहेंगी तो भू-तल पर एक पुलिस पोस्ट, रेस्टोरेंट, एक क्लॉक रूम, 15 दुकानें, महिला प्रतिक्षा कक्ष, 2 एटीएम बूथ बनाए गए हैं। 18 बूथ बनाए गए हैं। बसों को खड़ा करने के लिए 7 एकड़ जमीन खाली छोड़ी गई है। 5 एकड़ में वर्कशॉप का निर्माण किया गया है। बस अड्डे पर पार्किंग की व्यवस्था के अलावा प्रवेश द्वार और निकासी द्वार बनाए गए हैं। हालांकि अभी भी फर्नीचर का काम अभी भी पेंडिग हैं, इसलिए 26 को ही नए बस अड्डे पर स्टाफ और दफ्तरों का शिफ्ट होना मुश्किल लग रहा है। शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति

बस अड्डा शहर से बाहर जाने के बाद शहर में जाम से मुक्ति मिल जाएगी। फिलहाल नरवाना, टोहाना, पंजाब, कैथल, करनाल, चंडीगढ़, भिवानी, हांसी, हिसार की तरफ से आने वाली बसें शहर के बीच से होकर आती हैं। नया बस अड्डा पिडारा के पास चला जाएगा तो चंडीगढ़, कैथल, करनाल, पानीपत, रोहतक, दिल्ली की बसें बाईपास से होते हुए सीधे बस अड्डे पर पहुंचेंगी। इससे शहर में की स्थिति नहीं बनेगी और यात्रियों का समय भी बचेगा। हालांकि इसके बाद नया बस अड्डा और रेलवे जंक्शन के बीच की दूरी ज्यादा हो जाएगी, इसलिए सिटी बस सर्विस की जरूरत शहर को होगी। सिटी बस सर्विस चलाने की योजना पिछले कई सालों से कागजों में ही दफन है। सर्विस लेन बनाने को लेकर अभी भी नहीं फाइनल

बस अड्डा बनकर तैयार हो चुका है लेकिन बस अड्डे के बाहर सर्विस लेन का निर्माण कार्य अभी तक शुरू भी नहीं हो पाया है। बस अड्डे के बाहर हाईवे के समानांतर डेढ़ किलोमीटर की सर्विस लेन बननी है, जिसे लेकर एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के बीच पेंच फंसा हुआ है। अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस सर्विस लेन को कौन बनाएगा। सीएम करेंगे नए बस अड्डे का उद्घाटन : महाप्रबंधक

जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने कहा कि 27 अक्टूबर को सीएम मनोहर लाल ऑनलाइन तरीके से नए बस अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बसों का आवागमन वहीं से शुरू हो जाएगा। रोडवेज का पूरा अमला भी नए बस अड्डे पर शिफ्ट हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी