सफाई व फायर कर्मियों ने मांगों को लेकर की भूख हड़ताल

सफाई व अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:30 AM (IST)
सफाई व फायर कर्मियों ने मांगों को लेकर की भूख हड़ताल
सफाई व फायर कर्मियों ने मांगों को लेकर की भूख हड़ताल

फोटो-6

संवाद सूत्र, नरवाना : सफाई व अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल नगर परिषद कार्यालय में की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान जगदीश बुम्बक ने की। जगदीश बुम्बक ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगे हैं कि सरकारी विभागों एवं उपकरणों के किए जा रहे निजीकरण पर रोक लगाई जाए, ठेका प्रथा समाप्त कर ठेका प्रथा के कर्मचारियों को विभागों के पेरोल पर किया जाए, पार्ट 1 व पार्ट 2 में लगे सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए, समान काम समान वेतन और सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए, एनसीपी रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए, तानाशाही पूर्ण तरीके से महंगाई भत्ते व एलटीसी पर लगाई रोक को हटाया जाए, कैश वाउचर स्किम को वापिस लिया जाए, सभी विभागों के कर्मचारियों को प्री मेच्योर रिटायरमेंट करने का सर्कुलर वापस लिया जाये, पंजाब के समान वेतनमान व पेंशन दी जाए, किसान व मजदूर विरोधी कानून वापिस लिए जाए, सभी विभागों में वर्क लोड के अनुसार नए पदों का सृजन किया जाए, कोरोना योद्धाओं को मृत्यु पर घोषित लाभ व 4 हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाए। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, ईश्वर सच्चा खेड़ा, भूपेंद्र, राजेन्द्र, सुरेश पूनिया, कर्मवीर, देवकुमार, विनोद, सोहन लाल व सत्यवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी